नई दिल्ली: शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' को लेकर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की है.  शाहरुख की फिल्म 'रईस' में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान हैं जिस वजह से शाहरुख राज ठाकरे से मिलने पहुंचे. शाहरुख से मुलाकात के बाद राज ठाकरे ने कहा है कि जब तक भारत-पाकिस्तान के रिश्ते नहीं सुधरते तब तक माहिरा खान फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगी.


राज ठाकरे ने कहा कि शाहरुख खान यह बताने आए थे कि महिरा फिल्म 'रईस' को प्रमोट कर रही हैं यह अफवाह गलत है.






गौरतलब है कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने की वजह से राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस सहित कुछ संगठनों ने करण जौहर की इस फिल्म का विरोध किया था.

'ऐ दिल है मुश्किल' को तब रिलीज होने दिया गया जब फिल्म के निर्माताओं ने राज ठाकरे की तीन शर्तों को मान लिया जिसमें सेना कल्याण कोष में 5 करोड़ रूपये जमा करने करने की बात शामिल थी.

आपको बता दें कि तब राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐलान किया था कि अब करन जौहर की फिल्म का उनकी पार्टी विरोध नहीं करेगी. राज ठाकरे ने कहा था, ‘मुख्यमंत्री ने हमारी तीन मांगो को मान लिया है. हमने इस शर्त पर विरोध खत्म किया है कि अब प्रोड्यूसर्स पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे.’

राज ठाकरे ने मुलाकात के बाद बताया था, ‘सीएम ने मुझे बुलाया और पूछा कि इस विरोध को खत्म करने का क्या कोई रास्ता निकल सकता है क्या? मैंने सीएम के सामने ये मांग रखी कि जिन प्रोड्यूसरों ने पाकिस्तानी एक्टर्स को काम दिया है वो 5-5 करोड़ रुपये शहीद जवानों को या आर्मी वेलफ़ेयर फ़ंड को दे दें. साथ ही फिल्म से पहले शहीदों को श्रद्धांजली दी जाए. इसके साथ हमने ये भी मांग रखी कि किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को काम न दिया जाए.’



राहुल ढोलकिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रईस' की कहानी 1980 के दशक के गुजरात पर आधारित है जो एक शराब तस्कर रईस खान के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में शाहरुख ने 'रईस' के किरदार को निभाया है. यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी.

यहां देखें, फिल्म का ट्रेलर-