Shah Rukh Khan Met His Fan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के देश और दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं जो एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं सुपरस्टार ने 2 नवंबर को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते शाहरुख खान मुंबई में अपने बंगले मन्नत के बाहर अपने फैंस से मिलने नहीं आए थे. लेकिन एक्टर ने झारखंड के अपने एक फैन को निराश नहीं किया और उन्होंने अपने स्पेशल डे पर उससे मुलाकात की थी.
शाहरुख खान के घर के बाहर 95 दिनों से डेरा डाले था जबरा फैन
बता दें कि शेख मोहम्मद अंसारी नाम का शाहरुख खान का ये जबरा फैन झारखंड से है. मोहम्मद अंसारी एक्टर से मिलने की ख्वाहिश लिए किंग खान के घर मन्नत के बाहर 95 दिनों से ज्यादा समय से डेरा डाले हुए था. वहीं अपने जन्मदिन पर शाहरुख खान ने अपने इस डाई हार्ड फैन से मिलकर उसकी ख्वाहिश पूरी कर दी. अब अपने जबरा फैन के साथ किंग खान की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल शाहरुख खान के फैन क्लब ने इस तस्वीर को शेयर किया है. जिसमें एक्टर अपने फैन शेख मोहम्मद अंसारी के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
किंग खान से मिलने के लिए काम-धंधा बंद कर आया था फैन
बता दें कि इससे इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत के दौरान, अंसारी ने बताया, "शाहरुख मेरे फेवरेट हीरो हैं. मैं उनका सबसे बड़ा फैन हूं. मैं उससे मिलना चाहता था. उनसे मिलना सबसे बड़ी जीत है.'अंसारी ने आगे बताया था, “ मैंने अपना बिजनेस 35 दिनों के लिए बंद कर दिया है, और उनसे मिलने के तुरंत बाद मैं चला जाऊंगा. यह अब एक जुनून बन गया है. अगर मैं उनसे मिलूं तो मैं जीत जाऊंगा.''
शाहरुख खान ने फैंस को कहा थैंक्यू
शाहरुख खान ने भी इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए अपने फैंस को धन्यवाद दिया. उन्होंने अपना आइकॉनिक पोज़ देते हुए एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'यहां आने और मेरी शाम को खास बनाने के लिए थैंक्यू...."
शाहरुख खान वर्क फ्रंट
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही किंग में नजर आएंगें. इस फिल्म में किंग खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे और इसमें अभिषेक बच्चन भी अहम रोल में दिखेंगे.