अहमदाबाद में 'सेजलों' से मिले 'किंग खान'
अहमदाबाद : शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद का दौरा किया. यहां शाहरुख ने सेजल नाम की लड़कियों से खास मुलाकात भी की.
'जब हैरी मेट सेजल' के निर्माताओं ने शाहरुख की अगुवाई वाली एक प्रतियोगिता की शुरू की थी. इस प्रतियोगिता के तहत जिस शहर से सबसे ज्यादा सेजल नाम की लड़कियां दिए नंबर पर मिसकॉल करेंगी, शाहरुख उस शहर में जाकर असली सेजल से मुलाकात करेंगे.
प्रतियोगिता में अहमदाबाद से सर्वाधिक मिस कॉल आए, जिसके बाद शाहरुख ने अहमदाबाद का दौरा किया. इस प्रतियोगिता ने अहमदाबाद में जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल की और ज्यादा से ज्यादा संख्या में सेजल शाहरुख खान से मुलाकात करने पहुंची.
Meri Sejals, Meri Radhas... made Imtiaz Ali take this picture so he stays out of it... love you all https://t.co/qSmdTl4M0Z pic.twitter.com/CBD44yhtxS
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 21, 2017
शाहरुख खान और 'जब हैरी मेट सेजल' की टीम ने 'मिनी ट्रेलर्स' की सीरीज के साथ प्रचार की अनोखी शुरुआत की है.
इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. फिल्म में शाहरुख खान पंजाबी युवक हरिंदर सिंह नेहरा और अनुष्का शर्मा गुजराती लड़की सेजल पारिख की भूमिका में हैं. यह फिल्म चार अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.