Jawan Release Date: बॉलीवुड के बादशाह ने चार साल के लंबे ब्रेक के बाद ‘पठान’ से कमबैक किया था और ये फिल्म देश ही नहीं विदेशों में भी मेगा ब्लॉक बस्टर साबित हुई. वहीं फैंस किंग खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब फिल्म प्रेमियों के लिए बड़ी खुशी की बात ये है कि ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज़ हो गई है.
मोस्ट अवेटेड ‘जवान’
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ एटली के डायरेक्शन में बनी है. खबरों के मुताबिक, मेकर्स फिल्म को सितंबर में ही रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं और वो इस फिल्म को अपने तय समय के करीब ही रिलीज़ करने में कामयाब हो गए. हालांकि, कुछ एनालिस्ट ने इस फिल्म के अक्टूबर में रिलीज होने की बात कही थी.
‘जवान’ में डबल रोल में शाहरुख खान
बता दें कि एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में हैं. वे पहले ही पुणे, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई के कुछ हिस्सों में शूटिंग कर चुके हैं. इससे पहले पैन-इंडिया फिल्म के बारे में बोलते हुए शाहरुख ने शेयर किया था, “जवान एक यूनिवर्सल स्टोरी है जो लैंग्वेज और ज्योग्रॉफी के क्षेत्रों से परे है और सभी के एंजॉय करने के लिए बनी है. इस यूनिक फिल्म को बनाने का क्रेडिट एटली को जाता है, जो मेरे लिए एक शानदार अनुभव भी रहा है क्योंकि मुझे एक्शन फिल्में बहुत पसंद हैं. टीज़र आइसबर्ग का एकमात्र टिप है और आने वाले समय की एक झलक देता है.”
शाहरुख खान की ‘डंकी’ दिसंबर में होगी रिलीज
शाहरुख खान के अलावा फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी अहम रोल में है. ये भी रूमर्स हैं कि थलपति विजय फिल्म में कैमियो कर रहे हैं. वहीं ‘जवान’ के अलावा शाहरुख खान दिसंबर में रिलीज होने वाली फिल्म ‘डंकी’ में भी नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन राजू हिरानी ने किया है और इसमें तापसी पन्नू भी लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं.
नोट- फिल्म जवान, 7 सितंबर 2023 को रिलीज़ हुई. हालांकि, मार्च के महीने में कुछ फिल्म ट्रेड एनालिस्ट का ये अनुमान था कि ये फिल्म अक्टूबर महीने में रिलीज़ हो सकती है. लेकिन फिल्म निर्माताओं ने इसे सितंबर में रिलीज कर दिया.