Shah Rukh Khan Untold Story: हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार की बात की जाए तो उसमें शाहरुख खान का नाम भी जरूर शामिल होगा. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम काफी जाना जाता है. आलम ये है कि पूरी दुनिया में शाहरुख की लोकप्रियता काफी ज्यादा है. यूं तो किंग खान की लाइफ से जुड़े कई अहम किस्से सामने आते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बचपन में 5 साल की उम्र में शाहरुख खान की मां ने उन्हें घर से अलग कर दिया था. इसके पीछे की वजह क्या रही आइए जानते हैं. 


जब शाहरुख की मां ने बचपन में उन्हें किया दूर


अपने बिंदास अंदाज के लिए शाहरुख खान काफी जानी जाती हैं. कुछ सालों पहले शाहरुख ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर के शो पर शिरकत की. इस दौरान शाहरुख खान ने बताया कि बचपन में उनकी मां उन्हें खुद से दूर कर दिया था. शाहरुख खान ने कहा कि- 'मेरी फैमिली में मैं पहला लड़का पैदा हुआ था. मेरी मां के साइड से कोई लड़का नहीं था. फिर जब मैं 5-6 साल का हो गया था.


मेरी नानी में मुझे गोद ले लिया और कहा कि इसे हमको दो. इस वजह से मेरा बचपन में कुछ सालों तक अपनी नानी के घर बेंगलुरु में रहा. लेकिन कुछ साल गुजर जाने के बाद मेरी मां को ये एहसास होने लगा कि मेरा बिना उनका दिल नहीं लगता और उन्होंने मुझे वापस अपने पास बुला लिया.' इस तरह से शाहरुख खान ने वो वजह बताई जब उनकी मां ने उन्हें बचपन में घर से दूर कर दिया था. 







इन फिल्मों में दिखेंगे शाहरुख खान


फिल्म 'पठान' (Pathaan) की अपार सफलता के बाद फैंस शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बात की जाए किंग खान के वर्कफ्रंट के बारे में तो आने वाले समय में शाहरुख फिल्म 'जवान' (Jawan) और 'डंकी' (Dunki) में नजर आएंगे. इतना ही नहीं सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) में भी शाहरुख खान कैमियो करते दिखेंगे.


यह भी पढ़ें- ‘सपना पूरा हो गया’- Salman Khan के साथ ‘येंतम्मा’ में डांस करने पर Ram Charan