Shah Rukh Khan Mother Lateef Fatima: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर शाहरुख खान ने फर्श से अर्श तक का शानदार सफर तय किया है. शाहरुख खान ने बॉलीवुड में बड़ा और खास नाम कमाया है. दिल्ली से निकल कर मुंबई के फिल्मी गलियारे में आए शाहरुख खान बाद में पूरी दुनिया में एक मशहूर नाम बन गए.
शाहरुख खान 58 साल के हो चुके हैं. तीन दशक से भी ज्यादा समय से वे बॉलीवुड में एक्टिव हैं. उनकी पहचान ग्लोबल स्टार के रुप में होती हैं. पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाले एक्टर का जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था. उनके पिता का नाम ताज मोहम्मद था. जो कि स्वतंत्रता सेनानी थे. वहीं एक्टर की मां का नाम लतीफ फातिमा था. आइए आज आपको शाहरुख की मां के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.
इस क्रिकेटर से की थी तलीफ फातिमा ने सगाई
ताज मोहम्मद से शादी करने से पहले लतीफ फातिमा की एक क्रिकेटर से सगाई हो चुकी थी. लतीफ फातिमा ने पूर्व क्रिकेटर अब्बास अली बेग से सगाई की थी. हालांकि दोनों का रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका. लतीफ ने अब्बास अली बेग से सगाई तोड़ ली थी.
पति से 11 साल छोटी थी शाहरुख की मां
शाहरुख के पिता और उनकी मां की उम्र के बीच 11 साल का अंतर था. एक्टर के पिता ताज मोहम्मद अपनी पत्नी लतीफ फातिमा से 11 साल बड़े थे. दोनों ने साल 1959 में शादी की थी. लतीफ फातिमा हैदराबाद की रहने वाली थी. शादी के बाद लतीफ और ताज एक बेटी के माता-पिता बने. जबकि साल 1965 में कपल के घर शाहरुख का जन्म हुआ था.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई, थीं रैंक-होल्डर मजिस्ट्रेट
शाहरुख खान की मां लतीफ फातिमा खान काफी पढ़ी-लिखी थी. उन्होंने पॉपुलर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. जबकि वे इंग्लैंड से रैंक-होल्डर मजिस्ट्रेट थीं. शाहरुख की मां एक प्रभावशाली शख्सियत में शुमार थीं. अपने एक इंटरव्यू में शाहरुख ने मां के बारे में बोलते हुए कहा था कि, 'वह पहली कुछ मुस्लिम महिलाओं में से एक थी जिन्होंने इतना कुछ हासिल किया था. मजिस्ट्रेट के रुप में उनका कार्यकाल बहुत लंबा था.'
इंदिरा गांधी की करीबी
लतीफ फातिमा खान भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भी करीबी थीं. वहीं लतीफ के पिता और शाहरुख के नाना शाहनवाज खान क्रांतिकारी थे. बताया जाता है लाल किले से अंग्रेजों का झंडा उतारने वाले सबसे पहले व्यक्ति शाहनवाज खान ही थे.