इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर छाई Shah Rukh Khan की 'जवान', Astra Awards में नॉमिनेट होने वाली बनी इकलौती इंडियन फिल्म
Astra Awards 2024: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने एक बार फिर सफलता का परचम लहरा दिया है. एटली की इस मल्टीस्टारर फिल्म को 'अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव आर्ट्स अवॉर्ड' में नॉमिनेट किया गया है.
Astra Awards 2024: शाहरुख खान की 'जवान' ने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस को हिला डाला था. सिनेमाघरों के अलावा एटली की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने ओटीटी पर भी अपना जलवा कायम रखा था. वहीं रिलिज के इतने महीनों बाद भी जवान ने एक और मुकाम हासलि कर लिया है.
इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर छाई शाहरुख खान की 'जवान'
शाहरुख खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर एक बड़ी सफलता मिली है. जी हां, किंग खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने 'अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव आर्ट्स अवॉर्ड में अपनी जगह बनाई है. 'जवान' को अस्त्र अवॉर्ड 2024 में बेस्ट फीचर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
The nominees for Best International Feature are:
— Hollywood Creative Alliance (@TheHCAAwards) December 7, 2023
"Anatomy of a Fall” (France)
”Concrete Utopia” (South Korea)
”Fallen Leaves” (Finland)
”Jawan” (India)
”Perfect Days” (Japan)
”Radical” (Mexico)
”Society of the Snow” (Spain)
”The Taste of Things” (France)
”The Teacher’s… pic.twitter.com/WpeYQCpxH9
Astra Awards में नॉमिनेट होने वाली बनी इकलौती इंडियन फिल्म
इसी के साथ शाहरुख की फिल्म जवान 'अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव आर्ट्स अवॉर्ड' में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट होने वाली इकलौती इंडियन फिल्म बनी है.बता दें कि हाल ही में द हॉलीवुड क्रिएटिव अलाइंस ने उनके 'अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव आर्ट्स अवॉर्ड की अनाउंसमेंट की है, जहां अलग अलग देशों के फिल्मों के नाम शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अवॉर्ड्स शो के विनर्स की लिस्ट अमेरिका में लॉस एंजेलिस में 26, 2024 में आउट की जाएगी.
झूम उठे फैंस
वहीं इस खबर के सामने आते शाहरुख खान के फैंस खुशी से झूम उठे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'नफरत करने वाले करते रहेंगे, लेकिन एटली सर की इस जीत ने इंडिया का गौरव बढ़ाया है.'
Haters gonna hate, but @Atlee_dir's VICTORY makes the entire INDIA 🇮🇳 proud! 🧨👌🏻😎
— KARTHIK DP (@dp_karthik) December 7, 2023
His latest film #Jawan with @iamsrk stands out tall as the only Indian film
among the nominees for Best International Feature Film in the “HOLLYWOOD” Creative Alliance Awards. pic.twitter.com/4SLhoPJ5Xm
वहीं अन्य यूजर ने कहा कि 'जवान इंडिया को गर्व महसूस करवा रहा है.' फैंस भर भरकर फिल्म के डायरेक्टर एटली और शाहरुख खान पर प्यार बरसा रहे हैं.
JAWAN making India proud ❤️🔥 pic.twitter.com/hG3Apsqd0b
— sohom (@AwaaraHoon) December 7, 2023