Astra Awards 2024: शाहरुख खान की 'जवान' ने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस को हिला डाला था. सिनेमाघरों के अलावा एटली की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने ओटीटी पर भी अपना जलवा कायम रखा था. वहीं रिलिज के इतने महीनों बाद भी जवान ने एक और मुकाम हासलि कर लिया है. 


इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर छाई शाहरुख खान की 'जवान'
शाहरुख खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर एक बड़ी सफलता मिली है. जी हां, किंग खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने 'अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव आर्ट्स अवॉर्ड में अपनी जगह बनाई है. 'जवान' को अस्त्र अवॉर्ड 2024 में बेस्ट फीचर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. 



Astra Awards में नॉमिनेट होने वाली बनी इकलौती इंडियन फिल्म
इसी के साथ शाहरुख की फिल्म जवान 'अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव आर्ट्स अवॉर्ड' में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट होने वाली इकलौती इंडियन फिल्म बनी है.बता दें कि हाल ही में द हॉलीवुड क्रिएटिव अलाइंस ने उनके 'अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव आर्ट्स अवॉर्ड की अनाउंसमेंट की है, जहां अलग अलग देशों के फिल्मों के नाम शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अवॉर्ड्स शो के विनर्स की लिस्ट अमेरिका में लॉस एंजेलिस में 26, 2024 में आउट की जाएगी.


झूम उठे फैंस 
वहीं इस खबर के सामने आते शाहरुख खान के फैंस खुशी से झूम उठे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'नफरत करने वाले करते रहेंगे, लेकिन एटली सर की इस जीत ने इंडिया का गौरव बढ़ाया है.'



वहीं अन्य यूजर ने कहा कि 'जवान इंडिया को गर्व महसूस करवा रहा है.' फैंस भर भरकर फिल्म के डायरेक्टर एटली और शाहरुख खान पर प्यार बरसा रहे हैं.



ये भी पढ़ें: Toxic Title Teaser: यश ने फैंस को दिया सरप्राइज, नई फिल्म 'टॉक्सिक' का किया ऐलान, बताया किस दिन थिएटर्स में दस्तक देगी मूवी