Yes Boss Unknown Facts: 'चांद तारे तोड़ लाऊं', 'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं' और 'एक दिन आप यूं हमको' जैसे सुपरहिट गाने तो आपने सुने ही होंगे. 90's के ये जबरदस्त गाने फिल्म यस बॉस के हैं जिसकी रिलीज को 27 साल पूरे हो गए हैं. यस बॉस ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी, साथ ही इस फिल्म के बाद शाहरुख खान की किस्मत भी बदल गई थी.


फिल्म यस बॉस शाहरुख खान और जूही चावला की हिट फिल्मों में एक है. फिल्म को रिलीज हुए 27 साल हो गए हैं और आपने फिल्म को कई बार देखा भी होगा लेकिन इसके कुछ किस्से शायद ही आपको पता होंगे.


'यस बॉस' की रिलीज को 27 साल पूरे


18 जुलाई 1997 को रिलीज हुई फिल्म यस बॉस का निर्देशन अजीज मिर्जा ने किया था. वहीं इस फिल्म को रतन जैन और चंपक जैन ने प्रोड्यूस किया था. रवि जैन ने शाहरुख की कई फिल्मों में बतौर को-प्रोड्यूसर काम किया है.




फिल्म यस बॉस में शाहरुख खान और जूही चावला लीड रोल में नजर आए, वहीं फिल्म में आदित्य पंचोली कश्मीरा शाह, जॉनी लिवर, गुलशन ग्रोवर, राकेश बेदी, अशोक सरफ, रीमा लागू, कुलभूषण खरबंदा और महावीर शाह जैसा एक्टर्स ने भी अहम किरदार निभाए.


'यस बॉस' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


90's में शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी को भी पसंद किया जाता था. शाहरुख और जूही पर फिल्माए गए लगभग सभी गाने हिट हो जाया करते थे और इस फिल्म के गाने भी हिट थे जिसका म्यूजिक जतिन-ललित ने तैयार किया था. Sacnilk के अनुसार, फिल्म यस बॉस का बजट 5 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 22.85 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट था.


'यस बॉस' की कहानी


फिल्म में दिखाया गया है कि राहुल (शाहरुख खान) नाम का एक लड़का होता है जिसके अपने कई बड़े सपने हैं. उसका बॉस सिद्धार्थ (आदित्य पंचोली) जो कुछ भी कहता वो बिना ये सोचे समझे कर देता कि वो सही है या गलत. राहुल के बॉस ने उसे अमीर बनाने का वादा किया, बदले में राहुल उनके हर बुरे काम को संभालता है.




तभी बॉस की मुलाकात सीमा कपूर (जूही चावला) से होती है जो उसे झूठे प्यार में फंसाता है. बॉस राहुल को सीमा की जिम्मेदारी देता है और उसी बीच राहुल सीमा से प्यार करने लगता है. अब इस प्यार की कहानी में उसके अमीर बनने का सपना कैसे पूरा होता है ये फिल्म में देखने को मिलता है. इस फिल्म को आप सोनी लिव और यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.


'यस बॉस' से जुड़े अनसुने किस्से


फिल्म यस बॉस में शाहरुख खान के काम को सराहा गया. उनका चार्म इस फिल्म में देखने को मिला और कई बातें उनके लिए सच भी हुईं. फिल्म के कुछ अनसुने किस्सों में उनका भी जिक्र होगा. यहां बताई गई बातें आईएमडीबी के मुताबिक लिखी गई हैं.



1.शाहरुख खान को लेकर जावेद अख्तर ने भविष्यवाणी करते हुए एक गाना 'चांद तारे' लिखा था. जिसकी ज्यादातर लाइन सच हुईं. आज शाहरुख पर हर हसीना फिदा है और वो एक ग्लोबल स्टार बन चुके हैं. वो दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं.


2.'चांद तारे' गाना जब फिल्माया गया तो शाहरुख को बहुत पसंद आया. उसके बाद ये गाना उनका फेवरेट बन गया और आज भी जब वो डीमोटिवेट होते हैं तो ये गाना खुद गुनगुनाने लगते हैं. शाहरुख ने बताया था कि ये गाना मेनिफेस्ट जैसा है.


3.'यस बॉस' हॉलीवुड फिल्म 'फॉर लव ऑर मनी' का हिंदी रीमेक है. इसमें शाहरुख ही मेकर्स की पहली पसंद थे क्योंकि फिल्म का कैरेक्टर उनकी रीयल लाइफ पर फिट बैठता था. बताया जाता है कि उस दौर में शाहरुख पैसे इकट्ठा कर रहे थे क्योंकि उन्हें बंगला खरीदना था और इसके लिए वो हर फिल्म साइन कर लेते थे.




4.'चांद तारे' गाने के बीच में एक सीन है जिसमें शाहरुख एक पारसी दंपत्ति की कार के ऊपर बैठ जाते हैं. वो गाना मन्नत के बाहर ही शूट हुआ था और शाहरुख का सपना था कि वो बंगला एक दिन उनका हो, फिर क्या था दो से तीन साल बाद शाहरुख ने वो बंगला खरीद लिया था.


5.फिल्म यस बॉस का टाइटल पहले 'मोहब्बत इसको कहते हैं' रखा गया था. लेकिन फिल्म की आधी शूटिंग पूरी हुई और जब मेकर्स ने ऑब्जर्व किया कि लीड एक्टर 'यस बॉस' बार-बार बोल रहा तो फिल्म का नाम भी यही होना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Partner में गोविंदा का सलमान खान ने उतारा था कर्ज! बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी मूवी, जानें कुछ दिलचस्प किस्से