(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hurun India Rich List 2024: शाहरुख खान ने बनाई उस लिस्ट में जगह, जिसमें सिर्फ 0.0001% इंडियन शामिल!
Hurun India Rich List 2024: शाहरुख खान ने 2023 में बॉलीवुड में बवंडर काटने के बाद साल 2024 में ऐसी लिस्ट में जगह बना ली है, जिसमें शामिल सभी लोगों की कुल नेटवर्थ 1000 करोड़ से ज्यादा है.
Hurun List 2024: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. वो उस लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं जिसमें करीब 150 करोड़ भारतीयों में से सिर्फ 1539 लोगों को ही जगह मिली है. दरअसल हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 लिस्ट जारी की गई है, जिसमें शाहरुख खान ने जगह बना ली है.
लिस्ट में शाहरुख की संपत्ति 7300 करोड़ बताई गई है. शाहरुख खान ने इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में अपनी बड़ी हिस्सेदारी के चलते जगह बनाई है.
UNVEILING THE 2024 HURUN INDIA RICH LIST
— HURUN INDIA (@HurunReportInd) August 29, 2024
As India remains one of the world’s fastest-growing and largest economies, boasting a remarkable 7% growth rate in 2024, it's crucial to highlight the key drivers of this expansion: the wealth creators.
The 2024 Hurun India Rich List… pic.twitter.com/XuvVMSnxL8
देश की आबादी का 0.0001% लोग ही हैं इस लिस्ट का हिस्सा
देश की आबाजी अगर 150 करोड़ के आसपास मानें, तो इस लिस्ट में उनमें से सिर्फ 1539 लोगों को जगह मिली है. अगर इसे प्रतिशत में निकालें तो ये करीब-करीब आबादी का 0.0001 प्रतिशत जाकर ही ठहरता है.
शाहरुख खान के अलावा रिच लिस्ट में कौन-कौन से सेलेब्रिटी शामिल?
इस लिस्ट में शाहरुख खान के अलावा दूसरे सेलेब्स भी शामिल हैं. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन ने अपनी जगह बनाई है. इसके अलावा, शाहरुख खान के कई बिजनेसज में पार्टनर और उनकी पुरानी दोस्त जूही चावला ने भी इसमें जगह बनाई है. बता दें कि जूही चावला 4600 करोड़ की नेटवर्थ के साथ दूसरी सबसे अमीर सेलेब्रिटी हैं.
लिस्ट में मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर और एक्टर ऋतिक रोशन का नाम भी शामिल है. लिस्ट के मुताबिक, ऋतिक की कुल नेटवर्थ 2000 करोड़ रुपये आकी गई है.
कैसे तैयार होती है ये रिच लिस्ट
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में उन लोगों को शामिल किया जाता है जो भारत के सबसे अमीर लोग हैं. इस लिस्ट को कई अलग-अलग चरणों में तैयार किया जाता है. इसे तैयार करने के लिए देश के अमीरों से जुड़े फाइनेंशियल आंकड़ों को इकट्ठा किया जाता है. इस डेटा में शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी के अलावा कंपनियों की फाइनेंशियल रिपोर्ट भी शामिल की जाती है.
इसके अलावा, पब्लिक सोर्स से मिले डेटा को शामिल किया जाता है और लोगों से पर्सनली मिलकर भी उनकी संपत्ति से जुड़ी जानकारी ली जाती है. इस जानकारी का आकलन करने के बाद फाइनल लिस्ट निकाली जाती है.
ये भी पढ़ें: Salman Khan को सोफे से उठने में हुई दिक्कत? वीडियो देख परेशान हुए फैंस, बोले- 'हमारा क्रश बूढ़ा हो रहा'