7300 करोड़ है शाहरुख खान की नेटवर्थ, एक साल में 1000 करोड़ बढ़ी संपत्ति, जानें इनकम का सोर्स
Shah Rukh Khan Income Sources: हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक शाहरुख खान बॉलीवुड की नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपए है. लेकिन क्या आप जानते हैं किंग खान की इनकम के सोर्स क्या-क्या हैं?
![7300 करोड़ है शाहरुख खान की नेटवर्थ, एक साल में 1000 करोड़ बढ़ी संपत्ति, जानें इनकम का सोर्स Shah Rukh Khan net worth 2024 King Khan Wealth of Rs 7300 crore income Red Chillies KKR Hurun List 7300 करोड़ है शाहरुख खान की नेटवर्थ, एक साल में 1000 करोड़ बढ़ी संपत्ति, जानें इनकम का सोर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/5cc3563cdd79eb6147f61006c3db9a2b1724931408134646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Income Sources: हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी कर दी गई है और इसके मुताबिक शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार बन गए हैं. लिस्ट में बताया गया है कि किंग खान ने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और क्रिकेट टीम केकेआर से बड़ी इनकम की है जिसकी वजह से उनकी नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपए पहुंच गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किंग खान कहां-कहां से इनकम करके इतनी शानदार संपत्ति के मालिक बने हैं?
सभी जानते हैं कि शाहरुख खान अपनी फिल्मों के लिए मोटी रकम वसूलते हैं. लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबुक शाहरुख खान अपनी हर फिल्म के लिए करीब 150-250 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'पठान' के लिए शाहरुख खान ने कोई फीस नहीं ली थी. बल्कि उन्होंने प्रॉफिट का 60 पर्सेंट यानी 200 करोड़ रुपए लिए थे.
फिल्मों के लिए वसूलते हैं मोटी रकम (Shah Rukh Khan Films Fees)
फिल्म 'जवान' के लिए शाहरुख खान ने 100 करोड़ रुपए फीस के साथ-साथ प्रॉफिट का 60 पर्सेंट भी लिया था. वहीं आखिरी फिल्म 'डंकी' के लिए सिर्फ 28 करोड़ रुपए की फीस वसूली थी.
प्रोडक्शन हाउस से होती है इतनी इनकम (Shah Rukh Khan Production House)
शाहरुख खान और उनकी बीवी गौरी खान मिलकर एक सक्सेसफुल प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं. साल 2002 में शुरू होने वाले इस प्रोडक्शन हाउस का नाम रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है. रिपोर्ट की मानें तो इस प्रोडक्शन हाउस से शाहरुख खान हर साल 500 करोड़ रुपए का की कमाई करते हैं.
View this post on Instagram
केकेआर से इतना कमाते हैं शाहरुख खान (Income From KKR)
किंग खान आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं. वे एक्ट्रेस जूही चावला के साथ टीम के को-ओनर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल में केकेआर से हर साल 250 से 270 करोड़ तक की इनकम होती है. इनमें से 100 करोड़ रुपए खिलाड़ियों को खरीदने और मैनेजमेंट पर खर्च किए जाते हैं. इस तरह केकेआर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाती है. केकेआर में शाहरुख खान की 55 फीसदी की हिस्सेदारी है और वे टीम से हर साल 70 से 80 करोड़ रुपए कमा लेते हैं.
View this post on Instagram
किडजानिया में भी है हिस्सेदारी (Shah Rukh Khan Share In Kidzania)
शाहरुख खान ने किडजानिया की फ्रेंचाइजी इमेजिनेशन एडुटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के को-ओनर हैं. वे इस कंपना में 26 प्रतिशत मुनाफे की हिस्सेदारी रखते हैं. वे कितना कमाते हैं, इसकी सटीक रकम तो नहीं पता है, लेकिन किडजानिया इंडिया के निदेशक और सीईओ संजीव कुमार ने एक बार बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया था कि मुंबई में उनके प्रोजेक्ट की लागत लगभग 100 करोड़ रुपए है.
ऐड्स के लिए भी लेते हैं तगड़ी फीस (Shah Rukh Khan Fees For Advertisement)
फिल्मों के अलावा शाहरुख खान ऐड्स के लिए भी मोटी रकम वसूल करते हैं. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग खान एक ऐड शूट के लिए हर दिन 3.5 से 4 करोड़ रुपए की इनकम करते हैं.
एक साल में 1000 करोड़ बढ़ी नेटवर्थ
इस तरह शाहरुख खान ने 7300 करोड़ की शानदार नेटवर्थ बनाई है. बता दें कि पिछले साल फोर्ब्स इंडिया ने लिस्ट जारी की थी जिसमें शाहरुख खान की नेटवर्थ करीब 6300 करोड़ रुपए बताई गई थी. यानी एक साल में किंग खान की संपत्ति 1000 करोड़ रुपए बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: विजय वर्मा ने सबसे छुपा रखी थी अपनी ये बीमारी, कहा- 'मुझे फिक्र थी कि कही रुकावट ना बन जाए...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)