Shah Rukh Khan On Flop Films: '1500 रुपए लेकर आया था मुंबई और...', अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर शाहरुख खान ने कही थी ये बात
Shah Rukh Khan On Flop Films: शाहरुख खान ने एक बार कहा था कि वह फिल्मों के बॉक्स ऑफिस फेलियर से बिल्कुल भी नहीं घबराते हैं. वह 1500 रुपये लेकर मुंबई आए थे और 1500 रुपये लेकर वापस चले जाएंगे.
Shah Rukh Khan On Flop Films: शाहरुख खान की फिल्म पठान दुनियाभर में छप्परफाड़ कमाई कर रही है. इस मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 850 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. हालांकि, उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी जिसमें 'जीरो', 'जब हैरी मेट सेजल' शामिल हैं. इसके बाद शाहरुख खान ने चार साल का गैप लेकर फिल्म पठान से दमदार वापसी की और एक बार फिर साबित कर ही दिया कि वह बॉलीवुड के असली बादशाह हैं.
फिल्मों के फ्लॉप होने से नहीं घबराते शाहरुख खान
शाहरुख खान ने साल 2012 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह फ्लॉप से बिल्कुल भी नहीं घबराते हैं. अगर उनकी एक फिल्म नहीं चलेगी तो वह दूसरी बनाएंगे. इंटरव्यू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह खुद को फकीर मानते हैं और जितना प्यार और नाम उन्होंने पिछले कुछ सालों में कमाया है, उसे उनके कोई भी नहीं छीन सकता है.
View this post on Instagram
1500 रुपये लेकर आया था मुंबई
वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं, 'बादशाह जो होते हैं, वो दौलत वाले होते हैं. मैं फकीर हूं. मैं ऐसा कभी नहीं रहा जो ये मानता है कि मुझे सबकुछ चाहिए. मुझे इन सब चीजों की जरूरत नहीं है. मैं 1500 रुपये लेकर आया था और 1500 लेकर चला भी जाऊंगा. इतना प्यार कमाया है और इतना नाम कमाया है कि आप इसे मुझसे नहीं छीन सकते हैं, इसलिए मैं बिल्कुल भी नहीं डरता हूं. ये नहीं चली तो कुछ और बना लूंगा. कहीं तो चल ही जाएगी इतनी चली है 70 मूवीज से, तो कुछ और चल जाएगी'.
जारी है 'पठान' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई
गौरतलब है कि बाक्स ऑफिस पर 'पठान' की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. शाहरुख खान की इस फिल्म ने भारत में दूसरे सप्ताह के मंगलवार को 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और अब तक ये 430.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान बहुत जल्द 500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.