SRK Helps Anjali Singh Family: अंजलि के परिवार की मदद के लिए शाहरुख ने बढ़ाया हाथ, किंग खान के NGO ने दी आर्थिक मदद
Shah Rukh Khan NGO Donates To Anjali Singh Family: शाहरुख खान के एनजीओ मीर फाउंडेशन अंजलि सिंह के परिवार की मदद के लिए डोनेशन दिया है.
Shah Rukh Khan NGO Donates To Anjali Singh Family: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. अब उनका एनजीओ मीर फाउंडेशन (Meer Foundation) अंजलि सिंह (Anjali Singh) के परिवार की मदद के लिए आगे आया है. नए साल में अंजलि सिंह ने अपनी जान गवां दी थी. उन्हें कार के नीचे घसीटा गया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी. ऐसे में शाहरुख खान के एनजीओ ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है ताकि अंजलि की फैमिली इस मुश्किल घड़ी में अपना खर्च उठा सके.
शाहरुख खान एनजीओ ने की अंजलि के परिवार की मदद
ई -टाइम्स को दिल्ली के एक सोर्स में बताया कि शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार को एक बड़ी राशि डोनेट की है. हालांकि, कितनी रकम दी गई है इसका खुलासा नहीं किया गया है. अंजलि अपने घर में अकेले कमाने वाली लड़की थी, जिससे उनके परिवार का खर्चा चलता था. मीर फाउंडेशन ने ये कदम खासकर अंजलि सिंह की मां जिन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याए हैं और उनके भाई-बहन के लिए उठाया है.
महिलाओं की मदद के लिए काम करता है फाउंडेशन
शाहरुख खान ने अपने दिवंगत पिता मीर ताज मोहम्मद के नाम पर एनजीओ मीर फाउंडेशन की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य ग्राउंड लेवल पर बदलाव लाना है और ये फाउंडेशन महिलाओं का सशक्त करने के लिए काम करता है. फाउंडेशन की तरफ से अंजलि के परिवार को ये डोनेशन इसी मकसद से दिया गया है.
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये मूवी 25 जनवरी, 2022 को सिनेमाघरो में दस्तक देगी. इसमें शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे. इसके अलावा साल 2022 को शाहरुख खान की 'जवान' और 'डंकी' जैसी फिल्में रिलीज होगी. 'जवान' का निर्देशन साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली कर रहे हैं. वहीं, 'डंकी' को राजकुमार हिरानी बना रहे हैं.