Shah Rukh Khan Throwback Video: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भले ही बी टाउन के बेताज बादशाह हैं और करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं, लेकिन वह पूरी तरह से फैमिली मैन हैं. उनके लिए उनके परिवार से बढ़कर और कुछ नहीं है. पत्नी गौरी और तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के लिए उनका प्यार हमेशा नजर आता है.


शाहरुख खान का पुराना वीडियो वायरल


हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह लंदन के हाइड पार्क में अपने बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में जहां आर्यन अपने पापा शाहरुख के साथ खेलते नजर आ रहे हैं, वहीं सुहाना साइकिल चलाते हुए दिख रही हैं. देखें यह वीडियो:






आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में शाहरुख ने गौरी की किताब को मुंबई में लॉन्च किया था. इस किताब My Life In A Design में गौरी की इंटीरियर डिजाइन की जर्नी को बताया गया है.


इस लॉन्च के मौके पर शाहरुख अपनी पत्नी की तारीफ किए बिना रह नहीं पाए. उन्होंने कहा कि गौरी हर काम बहुत अच्छे से करती हैं और इससे पूरे परिवार को प्रोत्साहन मिलता है. उन्होंने कहा- ''गौरी बहुत क्रिएटिव हैं. शादी के 24 साल तक गौरी को पता नहीं चला कि उनके अंदर यह खूबी है. उन्होंने सब कुछ अपने दम पर किया है और आगे भी करेंगी. मेरे घर में गौरी सबसे ज्यादा बिजी सदस्य हैं. वह मेरे से भी ज्यादा बिजी रहती हैं. हम उनसे पूछते हैं कि आप इतना काम क्यों करती हैं. इस पर वह कहती हैं कि उन्हें संतुष्टि मिलती है.''


आपको बता दें कि शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' इस साल की शुरुआत में बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुकी है. अब फैंस शाहरुख के 'जवान' फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Kapil Sharma से नाराज हैं आमिर खान? कॉमेडियन से मिस्टर परफेक्शनिस्ट को हुई ये शिकायत