विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर बोले शाहरुख खान, "इससे बेहतर एहसास दुनिया में नहीं..."
विंग कमांडर के स्वागत में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है.
नई दिल्ली: विंग कमांडर अभिनंदन आज पाकिस्तान से भारत वापसी कर रहे हैं. ऐसे में पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. विंग कमांडर के स्वागत में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. विंग कमांडर को रिसीव करने वायु सेना के कई अधिकारी अटारी बॉर्डर पहुंचे हुए हैं. वहीं, विंग कमांडर के आने की खुशी में भारी संख्या में लोग फूल माला और ढोल-नगाड़ा लेकर उनके स्वागत के लिए तैयार हैं.
ऐसे में शाहरुख खान ने उनके स्वागत में ट्वीट करते हुए लिखा, "घर वापस आने से बेहतर कोई एहसास नहीं है, क्योंकि घर प्यार, उम्मीद और सपनों का स्थान है. आपकी बहादुरी हमें मजबूत बनाती है. सदा आभारी."
There is no better feeling than Coming back Home, for home is the place of love, hope & dreams. Ur bravery makes us stronger. Eternally grateful. #WelcomeBackAbhinandan pic.twitter.com/NFTRINu6Mw
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 1, 2019
इससे पहले शाहरुख खान ने 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में शहीद हुए 40 जवानों के लिए अपना दुख जताते हुए और सभी के परिवारों के लिए शांति की कामना करते हुए ट्वीट किया था.
Heartfelt condolences to the families of our valiant jawans. May the souls of our countrymen who laid their lives down for us rest in peace. #Pulwama
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 15, 2019
बता दें कि वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के फाइटर जेट का पीछा करते हुए एलओसी पार कर गए थे. इस दौरान उनका जेट क्रैश कर गया जिसके बाद उन्होंने छलांग लगा दी थी. छलांग लगाने के बाद वह पाकिस्तानी सीमा में गिरे थे. जहां सेना के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
गिरफ्तारी के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद के संयुक्त सत्र में एलान किया था कि शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए मैं भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा करुंगा. इमरान खान के इस एलान के बाद आज विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपा जा रहा है.