शाहरुख खान ने क्यों लिया था एक्टिंग से ब्रेक? जीरो का फ्लॉप होना था कारण?
Shah Rukh Khan on Zero: शाहरुख खान ने इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए ब्रेक को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि ब्रेक इसीलिए नहीं था क्योंकि उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं.

Shah Rukh Khan on Zero: बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान ने कई हिट और आइकॉनिक फिल्में दी हैं. हालांकि, उनके करियर में ऐसा वक्त भी आया जब उनकी फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई. 2018 में आई उनकी फिल्म जीरो फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ जैसे स्टार्स थे. फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज किया गया था, लेकिन फिल्म चली नहीं. इसके बाद कुछ समय के लिए शाहरुख खान ने ब्रेक लिया था. हालांकि उन्होंने लीडिंग रोल ने करते हुए कैमियो रोल किया था.
फिल्म के फ्लॉप होने से नहीं लिया था ब्रेक
अब Variety से बातचीत करते हुए शाहरुख ने बताया कि उन्होंने फिल्मों की वजह से ब्रेक नहीं लिया था. अपने काम करने के तरीके के बारे में उन्होंने कहा कि जिस दिन उनका सुबह उठने का मन नहीं करता, तो वे काम नहीं करना. शाहरुख ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो ये फिल्मों की असफलता की वजह से नहीं था.
View this post on Instagram
शाहरुख ने ये भी कहा कि एक दिन वो जगे और अपनी फिल्म के प्रोड्यूसर्स को फोन करके बताया कि वो एक साल तक काम नहीं करेंगे. ये बहुत ही अनप्रोफेशनल था. क्योंकि वो जनवरी में फिल्म कर रहे थे और उन्होंने दिसंबर में फोन किया था.
शाहरुख ने कहा कि प्रोड्यूसर को विश्वास नहीं हुआ क्योंकि वो पूरे एक साल तक कभी भी ऐसे बिना काम के बैठे नहीं रहे. प्रोड्यूसर ने उनसे कहा कि अगर उन्हें फिल्म पसंद नहीं है, तो वो इससे आसानी से मना कर सकते हैं. ये न कहें कि ब्रेक ले रहे हैं. फिर डेढ़ साल बीत जाने के बाद फिल्म प्रोड्यूसर्स ने शाहरुख को कॉल किया और कहा कि वो सरप्राइज हैं कि आप (शाहरुख) वास्तव में काम नहीं कर रहे. शाहरुख ने कहा- मैं बस काम नहीं करना चाहता था. मैं बस एक्ट नहीं करना चाहता था. मेरे लिए एक्टिंग बहुत ऑर्गेनिक है. इसीलिए मैंने ब्रेक लिया था.
ये भी पढ़ें- 'स्वतंत्रता के पीछे लंबा कठिन संघर्ष छुपा है', अनुपम खेर से लेकर कंगना रनौत तक, स्टार्स ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

