Shah rukh khan on Mahesh Bhatt: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान ने 90 के दशक में हिंदी सिनेमा में एंट्री ली थी. तब से आज तक उन्होंने ढेरों फिल्में कीं जिनमें कुछ फ्लॉप भी रही और उन फिल्मों डुप्लीकेट भी शामिल है. ये फिल्म कॉमर्शियल फ्लॉप थी जिसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. उसी फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने उनको लेकर एक इंटरव्यू दिया था.


साल 1997 के आस-पास शाहरुख खान ने फिल्म डुप्लीकेट की शूटिंग के दौरान एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने महेश भट्ट को लेकर कुछ ऐसे खुलासे किए जो आपको हैरान कर सकते हैं. शाहरुख ने उनके लिए क्या-क्या कहा चलिए बताते हैं.


महेश भट्ट को शाहरुख खान ने क्यों कहा था पागल?


लहरें टीवी को इंटरव्यू देते समय शाहरुख खान ने महेश भट्ट को पागल कहा था. उस इंटरव्यू में शाहरुख खान से महेश भट्ट के बारे में पूछा गया. इसपर शाहरुख ने कहा, 'महेश साहब के बारे में मैं इतना कहूंगा कि वो मुझको बिल्कुल पागल लगते हैं. वो पागलपन इनके हर मामले में दिखता है फिर वो पागलपन उनकी इंटेनसिटी में हो, उनके काम हो. सीन कोई भी हो उसमें उनका ये पागलपन काम आता है क्योंकि वो किसी सीन को बेहतर बनाने के लिए कलाकार से कुछ भी करवा सकते हैं.'



शाहरुख खान ने आगे कहा, 'उनका ये तरीका काम करता है और इस वजह से लोग उन्हें पसंद करते हैं. अगर इस फिल्म (डुप्लीकेट) की बात करें तो सभी कैरेक्टर पागल हैं. वो पागलपन इस फिल्म के जरिए देखने को मिलेगी. हमको शूटिंग करने में काफी हंसी आती है तो देखने वालों को भी आएगी. भट्ट साहब ने ये फिल्म उसी मैडनेस से बनी है जिसे सभी को देखनी चाहिए.'


कैसी थी फिल्म डुप्लीकेट?


यश जौहर ने फिल्म डुप्लीकेट प्रोड्यूस की थी जिसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल था और दो एक्ट्रेसेस जूही चावला, सोनाली बेंद्रे थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई थी लेकिन इसके गाने हिट हुए थे. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के घर भी आए 'बप्पा', गणेश चतुर्थी पर सबके लिए मांगी दुआएं, देखें खूबसूरत तस्वीर