26/11 के अनसंग हीरोज को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे Shah Rukh Khan, सामने आया वीडियो
आज 26/11 मुंबई अटैक को पूरे 14 साल हो गए है. वहीं इसकी बरसी पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है.
![26/11 के अनसंग हीरोज को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे Shah Rukh Khan, सामने आया वीडियो Shah Rukh Khan paid respects to Unsung Heroes Of 26/11 At Gateway of India Watch Video 26/11 के अनसंग हीरोज को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे Shah Rukh Khan, सामने आया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/26/843f2cac3412628041825a221a69c3ad1701014843913851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
26/11 Mumbai Attack: आज 26 नवंबर का वह मनहूस दिन है, जो हर हिंदुस्तानी के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं था. यही वह मनहूस दिन था, जब मुंबई में आतंकवादी ने हमला किया था, जिसमें कई लोगों की जान गई थी. इस हमले को 14 वर्ष हो गए हैं. वहीं आज इसकी बरसी है.
26/11 के अनसंग हीरोज़ को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे शाहरुख खान
ऐसे में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है. वहीं अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. बता दें कि मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर शहीद हुए जवानों की याद में एक इवेंट का आयोजन किया गया है. इस इवेंट में किंग खान भी शामिल हुए हैं.
View this post on Instagram
किंग खान ने महिलाओं को होथ जोड़कर किया नम्सकार
वहीं इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में शाहरुख खान अपनी मैनेजर और सेक्योरिटी गार्ड के साथ यहां पहुंचे.इस दौरान किंग खान वहां कई सारी महिलाओं को होथ जोड़कर नम्सकार किया और उनसे बातचीत करते गुए नजर आए. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस को किंग खान का ये जेस्चर खूब पसंद आ रहा है.
वहीं शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी मचअवेटेड फिल्म डंकी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. राजकुमार हिरानी ने डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)