Pathaan Box Office Collection Day 1 Prediction:  सुपरस्टार शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है, जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस शाहरुख खान पठान की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. इस बीच बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर खबर सामने आ रही है. ट्रेड एनालिस्ट का दावा है कि शाहरुख खान की 'पठान' ओपनिंग डे पर मोटी कमाई कर सकती है. 


ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन करेगी 'पठान'?


ट्रेड एनालिस्ट रोहित जयसवाल ने ट्वीट करते हुए 'पठान' के पहले दिन की कमाई का अंदाजा लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया कि शाहरुख खान की फिल्म पठान पहले दिन 56 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेलने दावा किया कि 'पठान' ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपये कलेक्शन की ओर बढ़ रही है. हालांकि, फिल्म पठान ने पहले दिन कितनी कमाई की है, इसका खुलासा कल हो जाएगा.






सलमान खान ने 'पठान' में किया कैमियो


मालूम हो कि 'पठान' से शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर चार साल बाद वापसी की है. इस मूवी में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारों ने काम किया है. रॉ एजेंट के किरदार में शाहरुख खान के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं, सलमान खान ने भी पठान में कैमियो किया है. वह टाइगर के किरदार में दिखे हैं.






शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में 


बताते चलें कि साल 2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्में रिलीज होंगी. 'पठान' रिलीज हो चुकी है. इसके बाद वह 'डंकी' और 'जवान' में नजर आएंगे. पिछले साल राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान ने एक वीडियो जारी करते हुए 'डंकी' का ऐलान किया था. वहीं, 'जवान' से शाहरुख का लुक सामने आ चुका है. 'पठान' की तरह ये भी एक एक्शन मूवी होगी, जिसका निर्देशन फेमस डायरेक्टर एटली कर रहे हैं. इस फिल्म में विजय सेतुपति विलेन के रोल में नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें- Protest Against Pathaan: कर्नाटक में VHP ने किया 'पठान' की रिलीज का जमकर किया विरोध, बॉयकॉट की रहे मांग