Shah Rukh Khan Pathaan Boycott On Twitter: हिंदी सिनेमा को लेकर एक नया ट्रेंड बीते दिनों से सोशल मीडिया पर जारी है. फिल्मों को बायकॉट करने की नया ट्रेंड इन दिनों ट्विटर पर बड़ी ही तेजी के साथ चल रहा है. मौजूद समय में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) भी बायकॉट ट्रेंड की मार झेल रही है. जिसको देखते हुए बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने इस ट्रेंड को रुकवाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खास अपील भी की है. लेकिन इसके बावजूद ट्विटर पर बायकॉट पठान (#BoycottPathaan) दूसरे नंबर ट्रेंड कर रहा है.
जारी है 'पठान' का बायकॉट
हाल ही में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मुंबई दौरे पर गए थे. उस दौरान फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने उनसे ये कहा था कि बॉलीवुड फिल्मों के लेकर सोशल मीडिया पर जो बायकॉट का हैशटैग चल रहा है, उसे बंद करवाने के लिए आप हमारी मदद करें, साथ ही आप पीएम नरेंद्र मोदी से इस मामले पर बात कर के इस रुकवाने की कोशिश करें. अब सुनील शेट्टी के इस बयान को एक दिन का समय भी नहीं बीता है और बायकॉट 'पठान' (Pathaan) ट्विटर पर दूसरे नंबर पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. मालूम हो कि पठान से पहले सुपरस्टार आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा जैसी कई फिल्में भी बायकॉट ट्रेंड की भेंट चढ़ चुकी हैं.
क्यों हो रहा है 'पठान' का बायकॉट
सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' का बायकॉट सोशल मीडिया पर कई वजह से हो रहा है. एक तरफ नेटिजंस का मानना है कि इस फिल्म का टाइटल सही नहीं, जो धार्मिक भावनाओं को आहत करता है. दूसरी और फिल्म के 'बेशर्म रंग' गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जरिए पहनी गई औरेंज रंग की ड्रेस को आपत्तिजनक बताया जा रहा है. साथ ही 'पठान' (Pathaan) के इस गाने पर अश्लीलता फैलाने का आरोप भी लग चुका है. बता दें कि फिल्म पठान आने वाली 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.
यह भी पढ़ें-Pathaan Controversy: 'पठान' के सपोर्ट में फिल्म फेडरेशन, सरकार से कहा- Boycott Bollywood ट्रेंड बंद हो