(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pathaan In Pakistan: पाकिस्तान पहुंच गई शाहरुख खान की 'पठान', फुल हुए थिएटर... बिक गईं सारी टिकटें
Pathaan Illegal Screening In Pakistan: पाकिस्तान में बॉलीवुड़ फिल्में बैन हैं. इसके बावजूद शाहरुख खान की फिल्म पठान की स्क्रीनिंग पाकिस्तान के कराची में गैर-कानूनी तरीके से की जा रही है.
Pathaan Illegal Screening In Pakistan: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. ये मूवी दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है. अब खबर है कि बैन के बावजूद पाकिस्तान के कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में गैर-कानूनी तरीके से शाहरुख खान की फिल्म पठान की स्क्रीनिंग की जा रही है. आलम ये है कि शो की सारी टिकटें धड़ल्ले से बिक चुकी हैं.
पाकिस्तान में बैन बॉलीवुड फिल्में
पाकिस्तान में पिछले चार साल से बॉलीवुड फिल्में बैन हैं. साल 2019 में भारत द्वारा पाकिस्तानी एयरपेस उल्लंघन के बाद मूवी थिएटर्स को रिप्रेजेंट करने वाले ट्रेड ग्रुप ने फैसला लिया था. चार साल बीत चुके हैं, लेकिन इस बीच एक भी बॉलीवुड फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई है.
Despite not being officially released in Pakistan, Pathaan, the new Indian blockbuster movie breaking box office records in the neighbouring country is being screened illegally in Karachi, that too, in Defence Housing Authority.#Pathaan pic.twitter.com/JIl2MBhhjd
— Abdul Aziz - Noman (@nomanaziz83) February 1, 2023
900 रुपये में बिक रहीं टिकटें
बताया जा रहा है कि फायरवर्क्स इवेंट्स नाम की कंपनी ने पठान फिल्म की स्क्रीनिग रखी है. उनसे फेसबुक में एक पोस्ट शेयर किया कि टिकट 900 रुपये में बेची जा रही है. डॉन के मुताबिक, शनिवार के लिए 'पठान' की सारी टिकटें बिक चुकी हैं. हालांकि, अब पोस्ट को हटा लिया गया है. रिपोर्ट में बताया गया कि 'पठान' की टिकट की मांग इतनी अधिक है कि रविवार के लिए दो और शोज जोड़े गए हैं. पहला शो शाम 4.30 से 7.30 बजे तक और दूसरा शो रात 8 से 11 बजे तक चलेगा.
'पठान' ने कर ली मोटी कमाई
बताते चलें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान ने कमाई के मालमे में कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. इस मूवी का वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 667 करोड़ रुपये हो चुका है. भारत में भी ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. इसने पिछले 8 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 336 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. मूवी में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारों ने काम किया है.
यह भी पढ़ें-Kapil Sharma ने अपने शो में Shark Tank की इस जज का मजाक, बातों-बातों में कह दी ये बात