SRK की ‘पठान’ ने फिर रचा इतिहास, अब बांग्लादेश में सालों बाद इस दिन रिलीज होगी SRK की फिल्म
Pathaan: शाहरुख खान स्टार फिल्म ‘पठान’ हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तो है ही वहीं अब ये फिल्म विभाजन के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली फिल्म भी होगी.
![SRK की ‘पठान’ ने फिर रचा इतिहास, अब बांग्लादेश में सालों बाद इस दिन रिलीज होगी SRK की फिल्म Shah Rukh Khan Pathaan now the first film to release in Bangladesh after 1971 will release on May 12 SRK की ‘पठान’ ने फिर रचा इतिहास, अब बांग्लादेश में सालों बाद इस दिन रिलीज होगी SRK की फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/05/6b2aea251f522ccb7b5eb9dcc44a75901683274513807209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pathaan Release Date In Bangladesh: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पठान’ इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. एक्शन थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने 1050 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘पठान’ हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. वहीं अब ये फिल्म एक और उपलब्धि हासिल करने जा रही है. दरअसल ‘पठान’ बांग्लादेश में रिलीज होने वाली है. दिलचस्प बात ये है कि विभाजन के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली ये पहली हिंदी फिल्म है.
‘पठान’ बांग्लादेश में कब होगी रिलीज
बता दें कि ‘पठान’ बांग्लादेश में 12 मई को रिलीज हो रही है. वहीं इंटरनेशनल डिस्ट्रिब्यूशन के वाइस प्रेसिडेंट नेल्सन डिसूजा ने कहा, "सिनेमा हमेशा राष्ट्रों, नस्लों और संस्कृतियों के बीच एक इंटीग्रेटेड पावर रहा है. यह बाउंड्रीज को पार करता है, लोगों को इंस्पायर करता है और लोगों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हम इनक्रेडिबली एक्साइटेड हैं कि दुनिया भर में हिस्टोरिकल बिजनेस करने वाली पठान को अब बांग्लादेश में ऑडियंस को एंटरटेन करने का मौका मिलेगा!
विभाजन के बाद बांग्लादेश में पहली रिलीज फिल्म है ‘पठान’
उन्होंने आगे कहा, “पठान 1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है और हम अधिकारियों के इस फैसले के लिए आभारी हैं. हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि शाहरुख खान के बांग्लादेश में जबरदस्त फैंस हैं और हमें लगता है कि पठान (वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की हमारी लेटेस्ट पेशकश) शाहरुख और हिंदी सिनेमा को देश में रिलीज करने के लिए परफेक्ट फिल्म है और ये फुल ग्लोरी के साथ इंडियन कल्चर को रिप्रजेंट करेगी.”
SRK ने ‘पठान’ से चार साल बाद किया था कमबैक
बता दें कि ‘पठान’ से चार साल के ब्रेक के बाद शाहरुख ने सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया था. इस फिल्म में पहली बार उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. सलमान खान ने भी फिल्म में कैमियो किया था. वहीं शाहरुख खान अब जल्द ही एटली के डायरेक्शन में बनी ‘जवान’ में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: PS 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर लगातार घट रही 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कमाई, 7वें दिन किया महज इतना कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)