Pathaan Box Office Collection: 'पठान' बनी शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म, जानिए अपनी किन फिल्मों की कमाई का तोड़ा रिकॉर्ड?
Pathaan Collection: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिली है. ऐसे में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई में शाहरुख ने अपनी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
![Pathaan Box Office Collection: 'पठान' बनी शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म, जानिए अपनी किन फिल्मों की कमाई का तोड़ा रिकॉर्ड? Shah Rukh Khan Pathaan Opening day box office collection break happy new year chennai express record Pathaan Box Office Collection: 'पठान' बनी शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म, जानिए अपनी किन फिल्मों की कमाई का तोड़ा रिकॉर्ड?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/5ce80cd271753929fdd707ea9e5466d41674712821660453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Box Office Record: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है. आलम ये है कि किंग खान की 'पठान' को रिलीज के पहले दिन बंपर ओपनिंग मिली है. ऐसे में शाहरुख खान ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अपनी पिछली फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऐसे में शाहरुख खान के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग डे पर कलेक्शन करने वाली फिल्मों के बारे में जानते हैं.
पठान (Pathaan)
बुधवार को रिलीज हुई शाहरुख खान की 'पठान' ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक शाहरुख खान की 'पठान' को बॉक्स ऑफिस पर 54 करोड़ की ओपनिंग मिली है.
View this post on Instagram
हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year)
'पठान' से पहले बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा की ओपनिंग करने वाली शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार साल 2014 में डायरेक्टर फराह खान के डायरेक्शन में बनी शाहरुख इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 44.95 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी. मालूम हो कि शाहरुख खान की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई.
चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)
डायरेक्टर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने भी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 33.12 करोड़ की बंपर ओपनिंग की थी.
दिलवाले (Dilwale)
साल 2015 में आई शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले' ने भी ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी. आलम ये रहा कि फिल्म 'दिलवाले' ने रिलीज के पहले दिन 21 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया था.
रईस (Raees)
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. 'रईस' ने भी ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 20.42 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी.
जीरो (Zero)
शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'जीरो' को भी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19.35 करोड़ की ताबडतोड़ ओपनिंग मिली थी.
फैन (Fan)
शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' ने भी रिलीज के पहले दिन कमाई के मामले में जबरदस्त खेल दिखाया था. आलम ये रहा है कि फैन का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.20 रहा.
रा वन (Ra.One)
साल 2011 में दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'रा वन' फिल्म को भी बंपर ओपनिंग मिली थी. 'रा वन' ने उस समय रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 18.50 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें: 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर बिगाड़ा मौसम, ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की फिल्म ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)