Theatre Release: शाहरुख खान की 'पठान' के साथ जनवरी में ये फिल्में मचाएंगी थिएटर्स में धमाल, पूरा महीना हेगा धमाकेदार
January Release: नए साल का फर्स्ट मंथ थिएटर्स लवर्स के लिए बहुत ही स्पेशल होने वाला है. इस महीने में 'पठान' के साथ ये बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हो गई हैं.
The Upcoming Release Of January: थिएटर्स लवर्स (Theatre Lovers) के लिए जनवरी का महीना बहुत ही खास होने वाला है. नए साल (New Year) के पहले महीने में फिल्मी पर्दे पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जैसे कई सितारें ने भौकाल दिखाने के लिए अपनी कमर को कस लिया है.
'थुनिवु (Thunivu)'
बोनी के कपूर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म को एच. विनोथ ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अजित कुमार, मंजू वारियर, समुथिराकानी और सिबी भुवना चंद्रन जैसे सितारे नजर आएंगे. दर्शकों के लिए इस फिल्म को 12 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.
'वारिसु (Varisu)'
रश्मिका मंदाना और सुपरस्टार विजय अभिनीत ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को वामशी पैदिपल्ली ने डायरेक्ट किया है.
'कुत्ते (Kuttey)'
इस फिल्म के जरिए फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, अर्जुन कपूर जैसे कई सितारे काम कर रहे हैं. ये फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी.
'लकड़बग्घा (Lakadbaggha)'
13 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म में काफी टाइम के बाद मिलिंद सोनम अपना जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं.
'पठान (Pathaan)'
इन फिल्मों के बाद जनवरी में सबसे बड़ा धमाका शाहरुख खान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म पठान से करेंगे. यशराज बैनर के तले बनी इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रॉहम भी नजर आएंगे. शाहरुख की इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.
'तेहरान (Tehran)'
'पठान' में जलवा दिखाने के बाद जॉन अब्रॉहम की 'तेहरान' 26 जनवरी को फिल्मी पर्दे पर उतरेगी. इस फिल्म को अरुण गोपालन ने डायरेक्ट किया है.
'गांधी गोडसे - एक युद्ध (Gandhi Godse – Ek Yudh)'
राजकुमार संतोषी की ये फिल्म 26 जनवरी को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म महात्मा गांधी और गोडसे की स्टोरी को दिखाया जाएगा.