Shah Rukh Khan On PM Narendra Modi Mother Demise: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Hiraben Modi) का शुक्रवार को निधन हो गया. उन्होंने 100 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. गुजरात के अहमदाबाद में उनका अंतिम संस्कार किया. पीएम नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शोक व्यक्त किया. वहीं, अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए हीराबेन मोदी को श्रद्धांजलि दी है.


शाहरुख खान ने दी श्रद्धांजलि


शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मां हीराबेन जी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति दिल से संवेदना. मेरे परिवार की दुआएं आपके साथ हैं सर. भगवान उनकी आत्म को शांति दें.' शाहरुख खान से पहले अक्षय कुमार, कंगना रनौत, विवेक अग्निहोत्री, जैकी श्रॉफ, स्वरा भास्कर और सोनू सूद जैसे सितारे पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जाहिर कर चुके हैं.


 






पीएम मोदी के बर्थडे पर दी थी बधाई


इसी साल सितंबर में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना 72वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इस खास मौके पर शाहरुख खान ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'हमारे देश और उसके लोगों के कल्याण के लिए आपका समर्पण बहुत ही सराहनीय है. आपके पास अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने की शक्ति और स्वास्थ्य हो. एक दिन की छुट्टी लीजिए और अपने जन्मदिन का आनंद लें, सर. जन्मदिन की शुभकामनाएं.'


शाहरुख खान की फिल्में


बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) चार साल बाद फिल्म पठान (Pathaan)  से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) जैसे सितारे नजर आएंगे. ये मूवी अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पिछली बार वह आनंद एल राय की फिल्म जीरो (Zero)  में दिखे थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. हालांकि, इन चार सालों में शाहरुख खान कुछ फिल्मों में कैमियो कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें-'मैं आपके लिए...', न नाम लिया ना टैग किया, ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उर्वशी रौतेला ने किया ये ट्वीट