Shah Rukh Khan Photo: वैष्णो देवी में दर्शन के बाद शाहरुख खान की नई तस्वीर वायरल, माथे पर टीका लगाए इस लुक में नजर आए एक्टर
Shah Rukh Khan Photo Viral: शाहरुख खान हाल ही में दर्शन करने के लिए वैष्णो माता के दरबार में पहुंचे थे. अब उनकी एक नई तस्वीर सामने आई है जिसमें वह माथे पर टीका लगाए हुए नजर आ रहे हैं.
![Shah Rukh Khan Photo: वैष्णो देवी में दर्शन के बाद शाहरुख खान की नई तस्वीर वायरल, माथे पर टीका लगाए इस लुक में नजर आए एक्टर Shah Rukh Khan poses for a photo with a teeka on his forehead after seeking blessings at Vaishno Devi temple see here Shah Rukh Khan Photo: वैष्णो देवी में दर्शन के बाद शाहरुख खान की नई तस्वीर वायरल, माथे पर टीका लगाए इस लुक में नजर आए एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/9cd4274589b8036cbe2598b6a5d691111670924508819612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Photo Viral: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मूवी की रिलीज से पहले शाहरुख खान हाल ही में बैष्णो देवी के मंदिर में माथा टेकने पहुंचे थे.
उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह अपना चेहरा छुपाकर मंदिर की ओर बढ़ते हुए नजर आए. अब शाहरुख खान की एक तस्वीर सामने आई है, जो तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
शाहरुख खान ने माथे पर लगाया टीका
फोटो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान ने अपने माथे पर टीका लगाया है और वह कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. शाहरुख खान की इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. कमेंट सेक्शन में फैंस उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. मालूम हो कि इससे पहले शाहरुख खान ने सउदी अरब के मक्का में उमराह किया था, जिसकी तस्वीरें भी जमकर वायरल हुईं.
Shah Rukh Khan yesterday after seeking blessings from Mataji of Vaishno Devi Temple. ❤️
— Arijit ᴾᴬᵀᴴᴬᴬᴺ // Besharam Rang (@ISRKzBeliever) December 12, 2022
Love You Legend @iamsrk !!! pic.twitter.com/bASQroZYnG
लॉन्च हुआ फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग
शाहरुख खान की फिल्म पठान का पहला गाना बेशर्म रंग लॉन्च कर दिया गया है, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. इस गाने को दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान पर फिल्माया गया है. इस वीडियो सॉन्ग में दीपिका ने अपनी बोल्डनेस से लोगों के होश उड़ाए हैं. वहीं, शाहरुख खान ने अपनी मस्कुलर बॉडी को फ्लॉन्ट किया है.
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी पठान
'पठान' (Pathaan) की 8 देशों में इसकी शूटिंग हुई है. इसे इंडिया के अलावा स्पेन, यूएई , तुर्की, रूस, साइबेरिया, इटली, फ्रांस और अफगानिस्तान में शूट किया गया है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 'पठान' में रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है. वहीं, इसमें जॉन अब्राहम विलेन बने हैं.
'पठान' को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, 'पठान' का बजट 250 करोड़ रुपये है. इस मूवी में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- Kantara देखने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ऋषभ शेट्टी से हुई जलन! साउथ एक्टर ने दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)