बेटी सुहाना के 18 साल की होने पर शाहरुख ने लिखा, अब कानूनी तौर पर वो सब कर सकती हो...
बेटी के 18 साल की होने पर पापा शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर सुहाना की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो खुली हवा में आजाद होकर उड़ती नजर आ रही हैं.
मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने बीते रोज़ अपना 18वां जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के मौके पर गौरी खान ने अपनी बेटी सुहाना की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की थी और साथ में लिखा था बर्थडे बैश की तैयारियां कर रहे हैं.
अब बेटी के 18 साल की होने पर पापा शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर सुहाना की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो खुली हवा में आजाद होकर उड़ती नजर आ रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, “मैं जानता था, हर बेटी की तरह तुम भी हमेशा उड़ना चाहती थी... और अब तुम कानूनन वो सब कर सकती हो जो तुम 16 की उम्र से करती आ रही हो. लव यू.”
इंस्टाग्राम पर शाहरुख की शेयर की गई इस तस्वीर को महज़ 7 घंटे के अंदर 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. बता दें कि शाहरुख की बेटी की एक्टिंग में दिलचस्पी किसी से छुपी नहीं है. ऐसे कयास लगाते जाते रहे हैं कि सुहाना जल्द बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं. शाहरुख ने भी कई मौकों पर कहा है कि वो चाहते हैं कि उनकी बेटी किसी आम एक्ट्रेस की तरह ही फिल्मों में काम करे.
शाहरुख और गौरी की एक ही बेटी है. शाहरुख बचपन से ही सुहाना खान के काफी करीब रहे हैं. आपको बता दें कि सुहाना खान का जन्म 22 मई सन् 2000 में हुआ था. सुहाना के 18वें जन्मदिन पर उनके फैंस के अलावा बॉलीवुड के भी कई सितारों ने उन्हें इस खास दिन की बधाई दी है.