Dunki: शाहरुख खान की ‘डंकी’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. ‘डंकी’ की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और इसी के साथ फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ी हुई है. फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और पहले ही दिन ‘डंकी’ ने प्री टिकट सेल में 4 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
इन सबके बीच किंग खान भी अपनी इस सोशल ड्रामा फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. दुबई में एक फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे शाहरुख खान ने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की भी जमकर तारीफ की.
शाहरुख खान ने ‘डंकी’ डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की तारीफ की
हाल ही में दुबई में फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में शाहरुख ने निर्देशक राजकुमार हिरानी की जमकर तारीफ की.शाहरुख खान ने कहा, ''वह देश के बेस्ट डायरेक्टर हैं. हम सभी उनका सम्मान करते हैं, उनसे प्यार करते हैं और हमें प्यार वापस देने की जरूरत है क्योंकि वह अपने सिनेमाघरों के माध्यम से हमें बहुत प्यार देते हैं.'' बता दें कि ‘डंकी’ शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की एक साथ पहली फिल्म हैं इसलिए डंकी से काफी उम्मीदें हैं. इससे पहले निर्देशक ने ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’, ‘संजू’ और ‘मुन्ना भाई’ फ्रेंचाइजी जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं.
शाहरुख खान ने ‘डंकी’ को-स्टार विक्की कौशल की भी तारीफ की
शाहरुख ने विक्की कौशल की भी जमकर तारीफ की और कहा, 'विक्की कौशल बहुत अच्छे दोस्त हैं. मैं पर्सनली महसूस करता हूं कि वह उन बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं जिनके साथ मैंने काम किया है. जब ‘डंकी’ में आप विकी कौशल को देखेंगे तो आपको बहुत प्यार आएगा. उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है.”
‘डंकी’ की स्टार कास्ट और कहानी
शाहरुख खान के अलावा ‘डंकी’ में कईं शानदार कालाकरों की टोली है. इनमें तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल सहित कईं कलाकार शामिल है. ये फिल्म पंजाब के एक गांव के रहने वाले चार दोस्तों की कहानी बताती है जो इंग्लैंड जाने का एक ही सपना शेयर करते हैं.
हालांकि, उनके पास वीज़ा या टिकट नहीं है. उनकी किस्मत तब बदल जाती है जब एक सैनिक उन्हें उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने का वादा करता है. बता देंकि फिल्म में शाहरुख खान ने हरदयाल सिंह ढिल्लों का किरदार निभाया है, यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख खान ने ‘डंकी’ का प्रभास की फिल्म सालार: पार्ट 1 - सीजफायर से क्लैश होगा.