मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जीरो' का टीजर फैंस के साथ शेयर करते समय एक कविता का इस्तेमाल किया था. शाहरुखा ने लिखा, “टिकटें लिए बैठे हैं लोग मेरी जिंदगी की, तमाशा भी पूरा होना चाहिए!”


‘जीरो’ का टीज़र तो सुपरहिट रहा, लेकिन ट्विटर पर लिखी कविता के इस अंश ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया.


कवि एम. बारिया ने दावा किया कि कई साल पहले उन्होंने ये पंक्तियां लिखी थीं. कवि ने अपने काम की तरफ अभिनेता का ध्यान दिलाने के लिए शाहरुख खान के साथ 'छोटी छोटी बातें' नाम की अपनी किताब शेयर की थी.


अच्छे काम की सराहना और टैलेंट के समर्थक के तौर पर मशहूर किंग खान यानी शाहरुख ने एम. बारिया के काम की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "बहुत बहुत धन्यवाद! आपकी किताब मिली और पढ़कर बहुत अच्छा लगा. सोशल मीडिया पर आपने साबित कर दिया कि हर जगह पर अच्छी बातें ही पसंद आती हैं. और टिकटें लिए..' वाली पंक्ति के लिए भी शुक्रिया."


 





फिल्म 'जीरो' में अभिनेता एक अनदेखे रूप में नजर आएंगे. जीरो के टीजर को दर्शकों और आलोचकों दोनों से ही शानदार प्रतिक्रिया हासिल हुई है. टीज़र को यूट्यूब पर अब तक दो करोड़ लोग देख चुके हैं.


इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी हैं, लेकिन टीजर में उनकी भूमिकाओं के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है.


यहां देखें फिल्म का टीज़र...