Shah Rukh Khan Movie Fan: हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म कलाकारों की बात की जाए तो उसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम टॉप पर शामिल होगा. इस साल शाहरुख खान ने फिल्म पठान (Pathaan) के जरिए बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचा है. फिल्मों में अपने रोल को शाहरुख बड़ी ही सिद्दत से निभाते हैं. शाहरुख खान की फिल्म फैन (FAN) के लिए उन्होंने जीतोड़ मेहनत की थी. लेकिन इसके बावजूद किंग खान की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई.
इस रोल के लिए शाहरुख ने की कड़ी मेहनत
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आए थे. जिसमें वह अपने फैन गौरव के रोल में दमदार दिखे. लेकिन इस रोल के लिए शाहरुख को काफी मेहनत करनी पड़ी. दरअसल रजत शर्मा के शो आप की अदालत में एक समय शाहरुख ने बताया कि 'फैन में गौरव के किरदार के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. मेरे चेहरे को अलग दिखाने के लिए मेकअप को बहुत बड़ा रोल रहा. वीएफएक्स के जरिए मुझे 25 साल का लड़का दिखाया गया. लेकिन मेरे लिए सबसे चुनौती पूर्ण गौरव की आवाज को निकालना था. क्योंकि उसकी आवाज के लिए मुझे अपने गले पर पट्टी बांधकर बोलना पड़ता था. आप समझ सकते हैं कि उसमें कितनी समस्या होती होगी.' इस तरह से शाहरुख खान ने फैन फिल्म में दिल्ली का लड़का और उनका फैन गौरव के रोल के लिए तैयारियों का खुलासा किया.
नहीं चली शाहरुख खान की 'फैन'
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'फैन' अपनी उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी. इस फिल्म से सभी को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो किंग खान की फैन (Fan) ने बॉक्स ऑफिस पर 84.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. शाहरुख खान की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.