Dunki Certifaication: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'डंकी' (Dunki) की रिलीज से फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगले कुछ ही दिनों में ये फिल्म थिएटर्स में दस्तक देगी. फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इस बीच शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है, जो ये है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से फिल्म पास हो चुकी है.


सीबीएफसी से डंकी को मिला यू/ए सर्टिफिकेट
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक, शाहरुख खान की 'डंकी' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से यू/ए सर्टिफिकेट देकर पास किया गया है. इसके साथ ही फिल्म के रनटाइम का भी खुलासा हो चुका है. 'डंकी' का रनटाइम 2 घंटे 41 मिनट होगा. मालूम हो कि 'डंकी' के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होने से पहले ही मेकर्स ने सीबीएफसी बोर्ड के पास सर्टिफिकेशन के लिए फिल्म भेज दी थी.






प्रभास की 'सालार' से क्लैश होगी 'डंकी'
दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख खान की 'डंकी' से साउथ सुपरस्टार प्रभास की 'सालार' क्लैश होगी. दोनों ही फिल्में 21 दिसंबर, 2023 को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. बताया जा रहा था कि 'सालार' के मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मार पाने में कामयाब साबित होती है.


राजकुमार हिरानी संग शाहरुख खान की पहली फिल्म
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) का निर्देशन राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने किया है. दोनों की साथ में ये पहली फिल्म है. हालांकि, इससे पहले राजुकमार ने शाहरुख खान को अपनी कई फिल्में अप्रोच की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई. शाहरुख खान की 'डंकी' में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी अहम किरदार में नजर आएंगे.  वहीं, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी फिल्म का हिस्सा हैं. 'डंकी' को राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. 


यह भी पढ़ें- Animal Box Office Collection Day 15 Worldwide: 'एनिमल' पर हुई नोटों की बारिश, 800 करोड़ क्लब से इंचभर दूर है रणबीर कपूर की फिल्म