नई दिल्ली:  मुंबई से दिल्ली की ट्रेन यात्रा पर निकले अभिनेता शाहरुख खान अब से थोड़ी देर पहले दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं. रेलवे स्टेशन पर शाहरुख की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे. रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में लोग पहुंचे थे.


ट्रेन से फिल्म के प्रमोशन के लिए निकले शाहरुख, वडोदरा में भगदड़ से एक की मौत


 


पौने छह बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे शाहरुख


शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली ट्रेन के जरिए आ रहे हैं. शाहरुख खान मुंबई से शाम करीब पौने छह बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ फिल्म में काम कर रहीं सनी लियोनी भी ट्रेन में मौजूद थीं., जहां-जहां ट्रेन रूकने वाली थी वहां हज़ारों की संख्या में शाहरुख के फैंस स्टेशन पर पहुंचे थे, शाहरुख भी हर स्टेशन पर अपने फैंस को अपनी झलक दिखा रहे थे.


वडोदरा में भगदड़ से एक की मौत


शाहरुख को देखने पहुंचे भीड़ ने गुजरात के वडोदरा स्टेशन पर एक शख्स की जान ले ली. वडोदरा स्टेशन पर भगदड़ मचने से जिस फरीद खान की जान चली गई है वो अपने रिश्तेदार को स्टेशन छोड़ने आया था. दरअसल भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद भगदड़ में फरीद की जान चली गई.



फरीद खान की मौत से बेहद दुखी हूं- शाहरुख


फरीद खान की मौत पर शाहरुख ने अपने गहरे ग़म का इज़हार किया है. शाहरुख ने कहा, “मैं फरीद खान की मौत से बेहद दुखी हूं. वडोदरा में मौजूद क्रिकेटर इरफान पठान और उनके भाई यूसूफ पठान को मैंने फरीद खान के परिवार की हर मुमकिन मदद करने के लिए कहा है.”


मध्य प्रदेश के रतलाम में शाहरुख का विरोध


मध्य प्रदेश के रतलाम में शाहरुख को काले झंडे भी दिखाए गए. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ये काले झंडे दिखाए हैं. शाहरुख रात करीब ढाई बजे रतलाम स्टेशन पहुंचे थे. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची बीजेपी युवा मोर्चा ने उन्हें काले झंडे दिखाए.



ऐसे शुरु हुआ ‘रईस’ का सफर


मुंबई:- मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन की घड़ी 5.40 का वक्त दिखा रही थी, अगस्त क्रांति राजधानी को खुलने में बस आठ मिनट ही बचे थे लेकिन शाहरुख आए नहीं थे. पांच मिनट बाद ही शाहरूख आए, ट्रेन पर चढ़े और ठीक 5.48 पर ट्रेन रवाना हो गई.


वापी:- करीब पौने आठ बजे ट्रेन वापी पहुंची, यहां भी स्टेशन पर शाहरुख के हज़ारों फैंस उनका इंतज़ार कर रहे थे, ट्रेन रुकी तो शाहरुख दरवाज़े पर आए, हाथ हिलाकर अपने फैंस का अभिवादन किया.


सूरत:- सूरत में भी हालात बाकी स्टेशनों जैसे ही थे, यहां भी हज़ारों की भीड़ मौजूद थी, सब शाहरुख की एक झलक पाने को बेकरार थे.


वडोदरा:- वडोदरा में ट्रेन रात करीब साढ़े दस बजे पहुंची, लेकिन फैंस यहां भी डटे हुए थे, वो तो बस अपने स्टार को देखना चाहते थे.