Shah Rukh Khan Ask SRK: बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने खुले मिजाज के लिए काफी जाने जाते हैं. आए दिन शाहरुख खान फैंस से रूबरू होने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन रखते हैं. सोमवार को फिर से शाहरुख ने आस्क एसआरके सेशन के दौरान अपने चाहने वालों की सवालों का जवाब दिया है. इस बीच शाहरुख खान के क्रेजी फैन ने उनके नाम के टैटू की तस्वीर को शेयर किया है, जिसे देखकर शाहरुख खान ने मजेदार रिएक्शन दिया है.
फैन के टैटू पर शाहरुख खान ने किया रिएक्ट
सोमवार को ट्विटर पर जारी शाहरुख खान के आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक फैन ने अपने हाथ पर बने किंग खान के नाम के टैटू का फोटो शेयर किया है और उस फैन ने शाहरुख खान से कहा है कि 'एक शब्द इन टैटू के लिए कहिए'. इस पर शाहरुख खान ने अपना जवाब देते हुए रिप्लाई किया है कि- 'आपका हाथ एक चेक बुक की तरह लग रहा है.' शाहरुख खान के इस मजेदार जवाब को सुनकर यकीनन आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे और लोट-पोट हो जाएंगे.
शाहरुख खान का इस तरह से जवाब देने का ये स्टाइल काफी निराला है, जो फैंस को काफी पसंद आता है. इन फैंस की बदौलत ही शाहरुख खान को हिंदी सिनेमा के टॉप एक्टर की लिस्ट में जगह मिली है. वहीं आस्क एसआरके सेशन के जरिए शाहरुख खान भी कभी अपने फैंस को निराश होने का मौका नहीं देते.
शाहरुख हैं सबके फेवरेट
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की चाहने वालों का तादाद का अंदाजा इसी बात से आसानी से लगाया जा सकता है कि एक्टर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पठान' एक महीने से पहले ही हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक मात्र फिल्म बन गई है. ये फैंस ही तो हैं, जिन्होंने शाहरुख खान की 'पठान' (Pathaan) को बेशुमार प्यार दिया है.