Jawan Poster On Truck: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था और यह वजह है कि रिलीज के बाद दर्शकों ने फिल्म को भरपूर प्यार दिया. 'जवान' को रिलीज हुए 20 दिन हो गए हैं और फिल्म का क्रेज खत्म होता नहीं दिख रहा. जहां लोग 'जवान' से शाहरुख खान का लुक कॉपी करते हुए वीडियोज बना रहे थे तो वहीं अब ट्रकों पर भी फिल्म के पोस्टर दिखाई देने लगे हैं.


शाहरुख खान ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक ट्रक पर 'जवान' का पोस्टर दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक फैन न लिखा- एक कल हमारे पीछे है, एक कल हमारे बाद , आज आज की बात करो, आज हमारे साथ. वही किंग खान ने इस वीडियो को रीपोस्ट करते हुए लिखा- 'ये अच्छा लग रहा है... अब लोग इस ट्रक से उलझने से पहले दो बार सोचेंगे. हा हा...'






बॉक्स ऑफिस पर कायम 'जवान' का जादू
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए आयाम रच रही है. 571 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ 'जवान' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म का जलवा बरकरार है. 'जवान' ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करके रिकॉर्ड बना लिया है.


ये है स्टार कास्ट
'जवान' में शाहरुख खान के कई रूप नजर आए हैं. फिल्म में उनके साथ नयनतारा, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और लहर खान भी अहम किरदार निभाते दिखे हैं.


ये भी पढ़ें: Dev Anand 100th Birth Anniversary: PM Modi ने किया Dev Anand को याद, तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'सिनेमा के लिए उनका जुनून बेजोड़ था'