Shah Rukh Khan AskSRK: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जो 7 सितबंर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. वहीं इससे पहले एक्टर ने अपने फैंस के लिए संडे के दिन #AskSRK सेशन रखा है. जिसका ऐलान एक्टर ने खुद ही कुछ वक्त पहले किया था.


जवान की रिलीज से पहले शाहरुख ने किया #AskSRK सेशन


इसके लिए शाहरुख खान ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा – ‘4 दिन और फिर आपसे आमने-सामने मुलाकात होगी..तब तक 4 बातें हो जायेंगी. #जवान और जीवन से जुड़ी सभी चीज़ों के बारे में...आइए थोड़ा #AskSRK करें...रविवार सेशन..’ इस सेशन के दौरान एक्टर ने सबसे पहले ये खुलासा किया कि उनके बेटे अबराम को ‘जवान’ का कौन सा गाना पंसद है.



एक्टर ने फिल्म को लेकर किया ये खुलासा


शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 13.17 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और अभी तक इसके 4.26 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. वहीं फैंस के मन में फिल्म को लेकर कई सवाल भी बने हुए जिसका जवाब देने के लिए शाहरुख खान ने संडे को एक बार फिर उनके लिए #AskSRK सेशन किया है. इस सेशन  में सबसे पहले एक्टर ने ‘जवान’ को लेकर ये खुलासा किया की उनके बेटे अबराम को इसका कौन सा गाना पसंद है.



अबराम को पसंद है फिल्म का ये गाना


दरअसल एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा था कि ‘जवान’ में अबराम का पसंदीदा गाना कौन सा है? जिसका जवाब देते हुए किंग खान ने कहा कि इस फिल्म में एक बहुत ही खूबसूरत लोरी है वो अबराम को पसंद है. लेकिन मेरे फेवरेट गाने ‘चलेया’ और ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ है...


तीन सालों की कड़ी मेहनत के लिए एक्साइटिड हूं - शाहरुख


वहीं इसके अलावा एक यूजर ने शाहरुख से ये भी पूछा कि क्या वो फिल्म की रिलीज को लेकर नर्वस हैं ? जिसपर उन्होंने कहा कि, ‘ मैं सिर्फ इस बात को लेकर एक्साइटिड हूं कि ‘जवान’ थिएटर्स में ज्यादा से ज्यादा लोगों का मनोरंजन करेगा.. ये पिछले तीन सालों की कड़ी मेहनत है और मुझे उम्मीद है कि ये सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होगी...’




बताते चलें कि शाहरुख खान की ये फिल्म एटली के निर्देशन में बनी है. जिसमें उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति भी हैं. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.


ये भी पढ़ें-


Jawan Advance Booking: एडवांस बुकिंग में 'पठान' से भी आगे निकली 'जवान', तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स