Gauri Khan को दीवानगी की हद तक प्यार करते हैं Shah rukh Khan, शादी की तलवार से पत्रकार पर कर दिया था हमला!
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि किस तरह से उन्होंने पत्नी गौरी को दुख पहुंचाने वाले पत्रकार पर तलवार से हमला कर दिया था.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबल कपल में से हैं.शाहरुख खान मुस्लिम हैं और उनकी पत्नी गौरी पंजाबी, दोनों का प्यार दुनिया के लिए मिसाल है. शाहरुख 1988 में पहली बार गौरी से मिले और पहली नजर में ही अपने दिल को हार बैठे थे. उनकी दीवानगी इस हद तक है कि एक बार तो वो गौरी के लिए एक पत्रकार पर तलवार तक चला चुके हैं.
गलत खबर छापने पर भड़क गए थे शाहरुख
शाहरुख ने 25 अक्टूबर 1991 को गौरी के साथ शादी की थी, जिसके बाद वो मुंबई अपना करियर बनाने के लिए आ गए. साल 2012 में शाहरुख खान ने तहलका थिंक के एक कार्यक्रम के दौरान इस बारे में बताया था. शाहरुख ने कहा कि '1993 में जब उनकी फिल्म कभी हां कभी ना आई थी तो एक पत्रकार ने उनकी को एक्ट्रेस के साथ उनके अफेयर की खबर छाप दी थी, जिसे लेकर उनकी पत्नी गौरी खान काफी परेशान हो गईं और उन्हें लगने लगा कि कहीं उन्होंने शाहरुख से शादी कर कोई गलती तो नहीं कर दी.'
तलवार से किया पत्रकार पर हमला
इसके बाद शाहरुख को काफी गुस्सा आया. उन्होंने बताया कि मेरे ससुर एक सेना अधिकारी थे. पंजाबी शादियों में जैसे करते हैं उसी तरह उनके ससुर ने भी गौरी की रक्षा के लिए एक तलवार दी थी. मुझे लगा कि ये एक ये एक अच्छा हथियार है जिसे भारतीय सेना ने मंजूरी दे रखी हैं. मैं उस तलवार को जो कि एक कटार की तरह थी लेकर खबर लिखने वाले पत्रकार के घर पहुंचा और पत्रकार के पैरों पर वार कर दिया और उसे धमकी देकर वापस कभी हां कभी ना के सेट पर आ गए.
शाहरुख को जाना पड़ा था जेल
शाहरुख ने बताया कि इस घटना के "एक दिन बाद कुछ पुलिस वाले सेट पर आए और उन्हें थाने ले गए. इस दौरान उन्हें सिर्फ एक कॉल ही करने की इजाजत दी गई. शाहरुख ने इसका इस्तेमाल भी उसी पत्रकार को धमकाने के लिए किया और कहा कि अब तो मैं जेल भी चला गया हूं. अब अगर निकला तो तेरे को काट दूंगा” हालांकि बाद में अभिनेता नाना पाटेकर ने उन्हें जेल से छुड़ाया था, जो इस फिल्म में उनके साथ काम भी कर हे थे.
ये भी पढ़ें-
जब Raveena Tondon ने पति Anil Thadani की Ex-Wife, Natasha Sippy पर फेंका था ग्लास का जूस, ये थी वजह