Red Chillies Entertainments Net Profit: बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान अपनी फिल्मों से तो खूब कमाई करते ही हैं, इसी के अलावा वो एड के जरिए भी मोटी रकम कमाते हैं. शाहरुख खान एक प्रोडेक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट भी चलाते हैं. रेड चिलीज में एंटरटेनमेंट में शाहरुख खान 50 % और गौरी खान 49.9 % की शेयर होल्डर हैं.


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2023 में 85 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है. ये पिछले साल हुए 22 करोड़ के घाटे से बेहतर  है. मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के साथ फायलिंग में पता चला है कि FY22 में रेवेन्यू 130 करोड़ 2.3 गुना बढ़कर 300 करोड़ हो गया है. अभी कंपनी को मार्च 2024 तक वित्तीय वर्ष के रिजल्ट रिपोर्ट करना बाकी है.


बता दें कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने FY23 के अंत में सिक्योर और अनसिक्योर 416 करोड़ का लोन लिया है. अनसिक्योर लोन कंपनी के डायरेक्टर्स ने दिए थे.






कैसे कमाई करती है रेड चिलीज एंटरटनेमेंट?


रेड चिलीज एंटरटनेमेंट ओटीटी कंटेंट प्रोडेक्शन, वीएफएक्स सीरीज, फिल्म प्रोडेक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के जरिए कमाई करती है. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, FY23 में कंपनी की इंवेंट्री, रिलीज नहीं हुई फिल्में और बिना बिके फिल्म के राइटस 367 करोड़ थे.  


ये फिल्में की हैं प्रोड्यूस


रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की बात करें तो मैं हूं ना, काल, पहेली, ओम शांति ओम, माय नेम इज खान, रा.वन,  स्टूडेंट ऑफ द ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस, दिलवाले, डियर जिंदगी,रईस, जीरो, डंकी जैसी फिल्में प्रोडयूस कर चुका है.


ओटीटी कंटेंट की बात करें तो क्लास ऑफ 83, बॉब बिस्वास, लव होस्टल, डार्लिंग, भक्षक, बार्ड ऑफ ब्लड जैसी फिल्में-सीरीज रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर चुका है.


शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार डंकी में देखा गया था. उन्होंने टाइगर 3 में स्पेशल अपीरियंस दी थी.


ये भी पढ़ें- रूमर्ड बॉयफ्रेंड Ibrahim के घर ‘पटौदी पैलेस’ पहुंचीं Palak Tiwari ? छत पर दिए पोज, तो सैफ के बेटे ने किया ये कमेंट