शाहरुख खान और रेखा ने आदिरा की बर्थडे पार्टी में की जमकर मस्ती, देखे अंदर की तस्वीरें
रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा चोपड़ा की बर्थडे पार्टी में जाते हुए स्टार मेहमानों की तस्वीरें तो आपने खूब देखी होंगी अब हम आपके लिए लाए हैं इस स्टार किड बर्थडे पार्टी की अंदर की कुछ तस्वीरें.

नई दिल्ली: रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा चोपड़ा की बर्थडे पार्टी में जाते हुए स्टार मेहमानों की तस्वीरें तो आपने खूब देखी होंगी अब हम आपके लिए लाए हैं इस स्टार किड बर्थडे पार्टी की अंदर की कुछ तस्वीरें.
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा दो साल की हो गई हैं और इस जन्मदिन पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स अपने नन्हे मुन्नों के साथ पहुंचे. ऐसे में हमेशा की ही तरह इस बार भी सेंटर ऑफ अटेंशन रहे करीना कपूर खान के नन्हे बेटे तैमूर अली खान.
इस पार्टी के बाद स्टार ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. आदिरा की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान ने भी जमकर पोज दिए. बॉलीवुड स्टार नील नितिन मुकेश पत्नी के साथ रानी मुखर्जी की बेटी की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.
इस पार्टी में रेखा गुलाबी रंग की साड़ी में पहुंची थी. रेखा बला सी खूबसूरत नजर आ रही थी पार्टी में तैमूर और रेखा ही सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरते नजर आए.
Happy birthday Adira. Thank you Adi bhaiya and Rani Bhabhi for a lovely evening. What a beautiful evening it was. ...And then these two beauties ❤️❤️. Simply love Rekha ji. A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on
इस स्टार किड पार्टी में करण जौहर भी बच्चों यश और रूही को लेकर पहुंचे थे. तैमूर यश और रूही के साथ खूब खेले जिसकी तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर कब्जा जमाए हुए हैं.
करण जौहर ने करीना कपूर, तैमूर और बेटे यश के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इसके साथ ही इस पार्टी में शिल्पा शेट्टी भी बेटे के साथ पहुंची थीं उन्हें ने भी रानी और बेटे साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
How time flies 😇.. #momentstobecherished #friendswithoutbenefits A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on
कैटरीना भी पार्टी की एक प्यारी सा लम्हा सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है.
#birthdaypartymode🔛 well done rani ! 😁#funwithourkids❤️❤️✌🏼#momsquad A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

