नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने आज अपने पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए टि्वटर पर एक भावुक संदेश लिखा. शाहरुख ने लिखा, ‘‘19 सितंबर, मेरे पिता की तरह (भगवान उनकी आत्मा को शांति दे) मेरा एकमात्र कर्तव्य यही है कि मैं जब तक संभव हो अपने दोनों बच्चों का बचपन कायम रख सकूं. उनके बचपन की पवित्रता बरकरार रख सकूं.’’
अभिनेता के पिता का निधन कैंसर के चलते हुआ था. उस समय शाहरुख 15 वर्ष के थे.
शाहरुख पहले भी कई बार टि्वटर पर अपने पिता की पुण्यतिथि पर कई भावुक संदेश लिख चुके हैं. टि्वटर पर उनके करीब 2 करोड़ 80 लाख फोलोअर्स हैं.