पहली सैलरी से ताज महल देखने गए थे शाहरुख खान, कहा- लस्सी में मधुमक्खी गिर गई थी, फिर भी पीनी पड़ी
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान डांस रिएलिटी शो डांस प्लस 5 में खास मेहमान के तौर पर शामिल हुए.शो के दौरान शाहरुख ने खुलासा किया कि वो अपनी पहली सैलरी से ताज महल का दीदार करने पहुंचे थे.शाहरुख खान करीब एक साल से बड़े परदे से दूर हैं. अब तक उनकी किसी नहीं फिल्म का एलान भी नहीं हुआ है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान लंबे समय से बड़े परदे से दूर हैं. 'ब्रह्मास्त्र' में उनका स्पेशल अपियरेंस होगा, लेकिन उन्होंने अब तक लीड रोल वाली कोई फिल्म साइन नहीं की है. इस बीच शाहरुख सोमवार को डांस रिएलिटी शो 'डांस प्लस 5' पहुंचे, जहां उन्होंन अपनी पहली ताज महल यात्रा का ज़िक्र किया.
शाहरुख खान डांस प्लस 5 के रिपब्लिक डे स्पेशल शो में शामिल हुए. उन्होंने वहां लगभग छह घंटे तक शूटिंग की. इस दौरान वो सफेद रंग के बंद गला और सलवार में बेहद खूबसूरत अंदाज़ में नज़र आए. शो पर शाहरुख ने खुलासा किया कि उन्हें पहली कमाई के तौर पर 50 रुपये मिले थे, जिससे वो पहली बार ताज महल देखने पहुंचे थे.
कंगना रनौत ने विराट कोहली को बताया टीम इंडिया का 'पंगा किंग'
शाहरुख ने कहा कि ट्रेन के किराए के बाद उनके पास बस इतने पैसे ही बचे थे कि वो वहां पिंक लस्सी खरीद सकें. लेकिन जब उन्होंने लस्सी ली, तो उसमें मधुमक्खी गिर गई. उन्होंने बताया, "एक मधुमक्खी उसमें गिर गई, लेकिन मैं उसे फिर भी पी गया."
View this post on Instagram
पिता के लिखे गीत को जावेद अख्तर ने दिया नया रूप, लिखा- 'ये सर कहीं झुकते नहीं'
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान को शो पर 20 मिनट तक डांस ट्रिब्यूट दिया गया. इस दौरान कंटेस्टेंट्स ने आईएम द बेस्ट (फिर भी दिल है हिंदुस्तानी), ये दिल दीवाना (परदेस), छैया छैया (दिल से), छम्मक छल्लो (रा वन) और बादशाह के टाइटल ट्रैक पर डांस किया. इसके अलावा कुछ कुछ होता है और जब तक है जान के गानों पर भी प्रस्तुति दी गई.
कंटेस्टेंट्स का डांस देखने के बाद शाहरुख ने कहा, "जब मैं 95 साल का हो जाऊंगा, मैं तब भी छैया छैया गाने पर ट्रेन की छत पर व्हीलचेयर पर डांस करूंगा. और हां मैं रेमो को अपने साथ ले जाऊंगा."
Kejriwal की संपत्ति 5 साल में 1.3 करोड़ रुपये बढ़ी, चुनावी हलफनामे में दिया ब्यौरा