Aishwarya Rai On Removed From Films: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने क्यों बॉलीवुड छोड़ा था. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें कोने में धकेला जा रहा था और कास्ट नहीं किया जा रहा था जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया और हॉलीवुड में काम तलाशा. प्रियंका के बाद अब ऐश्वर्या राय का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व विश्व सुंदरी कहती नजर आ रही है कि उन्हें पांच फिल्मों से हटाया गया था. ऐश्वर्या वीडियो में कहती नजर आती हैं कि जब बिना किसी क्लियरिफिकेशन के उनसे ये फिल्में छीन ली गईं तो वह हैरान और काफी हर्ट हुई थी. ऐश्वर्या ने सिमी गरेवाल के साथ इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया था.


ऐशवर्या राय को पांच फिल्मों से निकाला गया था
वीडियो में सिमी शाहरुख खान का जिक्र करते हुए नजर आती हैं और कहती हैं, 'आप पांच फिल्मों में साथ काम कर रहे थे, है ना? ऐश, वीर ज़ारा आपके लिए लिखी गई थी.” इस पर ऐश्वर्या थोड़ा मुस्कुराईं और जवाब दिया, “कुछ ऐसी फिल्में थीं जो मेरे साथ होने वाली थीं. लेकिन अचानक वे बिना किसी कारण के नहीं हो रही थीं. मेरे पास कभी इसका जवाब नहीं था कि क्यों."


 ऐश्वर्या का बॉलीवुड के लिए बदला दृष्टिकोण
जब सिमी ने पूछा कि क्या फिल्मों से बाहर निकलना उनका फैसला था तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "नहीं, यह मेरा फैसला नहीं था." ऐश आगे कहती हैं, "मैं क्लियरली हैरान, कंफ्यूज और निश्चित रूप से हर्ट थी.” सिमी ने आगे कहा, "क्या उस अनुभव ने बॉलीवुड में काम करने के तरीके के बारे में आपका पॉइंट ऑफ व्यू बदल दिया?" इस पर ऐश्वर्या कहती हैं, "आपने जो कुछ भी सुना है, उसके बारे में आप ज्यादा जागरूक हो जाते हैं, जैसे ... टर्म्स ऑफ सिचुएशन, लोगों का अन्य लोगों या अन्य प्रोजेक्ट पर प्रभाव पड़ता है. यह क्लियर हो गया कि यह मेरे साथ भी हो सकता है ... आपकी सभी क्लियर बॉक्स ऑफिस सक्सेस या इंडस्ट्री में 'सिक्योर पोजिशन' के साथ.


क्या ऐश्वर्या ने शाहरुख से किया था कभी सवाल
बता दें कि ऐश्वर्या और शाहरुख कुछ फिल्मों में एक साथ एक्टिंग करने के लिए तैयार थे. इनमें ‘चलते चलते’, ‘कल हो ना हो’ और ‘वीर जारा’ शामिल हैं. इसके बारे में बात करते हुए सिमी ने उसी इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या से ये भी पूछा कि क्या उन्होंने कभी शाहरुख से उनके फैसले पर सवाल उठाया था. इस पर एक्ट्रेस ने कहा था, "यह मेरे नेचर में नहीं है.अगर किसी को इसे समझाने की जरूरत महसूस होती है, तो वे करेंगे. अगर उन्होंने कभी नहीं किया, तो उनका इरादा कभी नहीं था. इसलिए, क्या और क्यों के बारे में सवाल करना मेरे स्वभाव में नहीं है. शायद अपने अंदर लेकिन मैं किसी शख्स के पास नहीं जाऊंगी और पूछूंगी कि क्यों? भगवान की कृपा से मैं दूसरे द्वारा डिफाइन नहीं हूं.


ऐश-शाहरुख ने की लास्ट फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ थी
ऐश्वर्या और शाहरुख को आखिरी बार 2016 में करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में एक साथ देखा गया था. ऐश्वर्या जल्द मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन: 2’ में दिखाई देंगी. वही शाहरुख की लास्ट रिलीज फिल्म ‘पठान’ थी जो बॉक्स ऑफिस पर मेगा ब्लॉक बस्टर साबित हुई है. किंग खान जल्द ‘ जवान’  में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: Bholaa में अजय देवगन की परफॉर्मेंस देख नहीं रुकी Kajol की तालियां, बोलीं- 'ये है फुल पैसा वसूल फिल्म'