Pathaan: बॉडी बनाने में कितना टाइम लगा? शाहरुख खान ने इस सवाल का दिया मजेदार जवाब
Shah Rukh Khan Ask Me Anything On Twitter: शाहरुख खान ने क्रिसमस के मौके पर अपने फैंस के लिए ट्विटर पर आस्क मी एनिथिंग सेशन किया. इस दौरान उन्होंने सवालों के मजेदार जवाब दिए.
![Pathaan: बॉडी बनाने में कितना टाइम लगा? शाहरुख खान ने इस सवाल का दिया मजेदार जवाब Shah Rukh Khan replied to a fan who asked how long take him to build such a body for Pathaan Pathaan: बॉडी बनाने में कितना टाइम लगा? शाहरुख खान ने इस सवाल का दिया मजेदार जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/14a706ec9b29f0f135f41fceff4a34d11671991324324612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Ask Me Anything On Twitter: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में हैं. वह रिलीज से पहले अपनी इस मूवी का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. क्रिसमस के खास मौके पर शाहरुख खान ने रविवार को ट्विटर पर आस्क मी एनिथिंग सेशन (Ask Me Anything Session) किया है. इस दौरान फैंस ने फिल्म पठान से जुड़े कई सवाल किए, जिसका जवाब शाहरुख खान ने मजेदार अंदाज में दिए.
बॉडी बनाने में कितना टाइम लगा?
आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान एक फैन फिल्म पठान से उनकी एक फोटो शेयर करते हुए पूछा, 'आपको कितना टाइम लगा ऐसी बॉडी बनाने में?' इसके जवाब में उन्होंने कहा- '57 साल ब्रो'. मालूम हो कि शाहरुख खान ने अपनी बॉडी पर बहुत काम किया है. 57 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म पठान के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसकी झलक फिल्म के टीजर और गाने में देखने को मिल चुकी है.
Sir, kitne time lga ??? Aapko pic.twitter.com/GiJoch6oFX
— Himalaya Dubey (@imhdubey_) December 25, 2022
एक और यूजर ने शाहरुख खान से पूछा, 'चॉपर उड़ाना कब सीखा है आपने?' इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'साइकिल चलाने के साथ-साथ'. वहीं, एक और फैन ने पूछा कि 'आप पठान का ट्रेलर रिलीज क्यों नहीं कर रहे हो? इसके जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, 'हा हा मेरी मर्जी'.
Chopper udaana kab seekha aapne?#ASKSRK pic.twitter.com/nnAmRFqw1b
— Abhijeet (@SRKsAbhijeet) December 25, 2022
Ha ha Meri marzi!!! It will come when it comes
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 25, 2022
इस दिन रिलीज होगी 'पठान'
बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathaan) में जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी नजर आएंगे. ये फिल्म 25 जनवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा शाहरुख खान के पास 'डंकी' (Dunki) फिल्म है, जिसमें उनकी जोड़ी तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ दिखाई देगी. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. वहीं, उनकी नई फिल्म जवान का ऐलान कुछ समय पहले किया गया है, जिसका निर्देशन साउथ इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एटली कर रहे हैं. इस फिल्म से शाहरुख खान का लुक शेयर किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें-जब Deepika Padukone को देखकर Shah Rukh Khan को हुआ था 'शिकारी चाचा' के जैसा फील, एक्ट्रेस भी हो गई थी हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)