Shah Rukh Khan On Being Hindu: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर लगातार छाई हुई है. इस मूवी ने दुनियाभर में 950 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस बीच शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे पूछा जा रहा है कि अगर वह हिंदू होते तो इसका उनके जीवन में क्या प्रभाव पड़ता. शाहरुख खान का ये वीडियो पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है.


अगर शाहरुख का नाम शेखर राधा कृष्णा होता तो...


दरअसल, ये वीडियो इंडिया टुडे 2017 कॉनक्लेव का है. इसमें देखा जा सकता है कि शाहरुख खान से एक शख्स पूछता है कि आप एक अच्छे मुस्लिम हैं लेकिन अगर मान लेते हैं कि आप शेखर कृष्णा हैं... शाहरुख एक सेकेंड की भी देरी किए बिना कहते हैं, 'शेखर राधा कृष्णा...एसआरके. ये सुनते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़हाट से गूंज उठता है. फिर शख्स से पूछता है कि लोग आपसे प्यार करते हैं, आपको आइकॉन मानते हैं. चंद लोग हैं, जो आपको पसंद नहीं करते, तो आपको लेकर उनकी सोच क्या होती.  मेरा मतलब ये है कि आप हिंदू होते तो चीजें कितनी अलग होती और तब क्या आप ऐसे ही होते?






शाहरुख खान ने अपने जवाब से जीत लिया दिल


धर्म को लेकर इस सवाल का जवाब देकर शाहरुख खान अपने चाहने वालों को दिल लिया था. वह कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ता. मुझे लगता है कि आर्टिस्ट में विभाजन की बातों से ऊपर उठने की प्रवृत्ति होती है. मुझे लगता है कि आर्ट और आर्टिस्ट में वह प्रवृत्ति होती है क्योंकि आप इस बात पर सोचते नहीं हैं कि आप कौन किस कम्यूनिटी से है, किस धर्म से है. आप इसे पसंद करते हैं या आप नहीं करते हैं. आप मुझे जिस भी नाम से पुकारते, मैं आपको उतनी ही स्वीट लगूंगा.'


पठान फिल्म ने कमा लिए इतने करोड़ रुपये


बताते चलें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है. इस मूवी ने भारत में अभी तक 505.85 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, इसका वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 970 करोड़ रुपये हो गया है. अब ये फिल्म तेजी से 1000 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है, जिसे ये अगले कुछ दिनों में पार कर जाएगी. 'पठान' की सक्सेस के बाद अब शाहरुख खान 'डंकी' और 'जवान' में नजर आएंगे. ये दोनों फिल्में इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.


यह भी पढ़ें-Pathaan Box office Collection: 23 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है 'पठान', 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड ब्रेक करने से महज इतनी दूर है फिल्म