मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की तारीफ करते हुए कहा है कि उनके लिए अभिनेता रणवीर सिंह अब दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी हैं.
शाहरुख ने शुक्रवार को अपने फैंस से सवाल-जवाब सेशन के दौरान ये बात कही. रणवीर ने ट्विटर पर शाहरुख को लिखा, "शाहरुख खान, हाय भाई! आप 'पद्मावत' देखें, इसके लिए बेसब्र हूं."
फिल्मकार आनंद एल. राय की फिल्म 'ज़ीरो' की शूटिंग में बीजी शाहरुख खान ने इसपर जवाब देते हुए लिखा, "माफ करना मुझे पता ही नहीं चला कि वो तुम हो, क्योंकि अब मेरे लिए तुम खिलजी हो. बहुत अच्छी पिक्चर है भाई.. मैने देखी और मुझे बहुत पसंद आई."
‘पद्मावत’ 16वीं सदी के कवि मलिक मोहम्मद जायसी की कविता पद्मावत पर आधारित है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं. बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कारोबार कर रही है.
यहां देखें फिल्म का गाना 'बिंते दिल'...