Ask SRK Session: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख ख़ान इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियों में हैं. शाहरुख की 'पठान' (Pathaan) का खुमार अभी उनके फैंस के सिर से उतरा नहीं था किंग खान 7 सितंबर को 'जवान' (Jawan) के साथ फिर सिनेमाघरों में हाज़िर होने वाले हैं. 


इससे पहले शाहरुख ने आज अपने फैंस के साथ आस्क एसआरके सेशन (Ask SRK Session) रखा जिसमें हमेशा की तरह उनके चाहने वालों ने भर-भरकर सवाल किए. किसी ने उनसे उनके घर का बिजली का बिल पूछ लिया तो किसी ने उन्हें इशारों-इशारों में बूढ़ा कह दिया.लेकिन शाहरुख तो शाहरुख हैं....अपनी हाज़िर जवाबी से उन्होंने किसी यूजर को सबक सिखाया तो किसी फैन पर जमकर प्यार लुटाया.


इन्हीं सवालों के बीच एक फैन ने उनसे नयनतारा का नाम लेकर चुटकी ले ली. फैन ने क्या पूछा ये बताने से पहले हम आपको बता दें कि नयनतारा, शाहरुख खान के साथ 'जवान' में नजर आने वाली हैं. इस सिलसिले में पुष्कर सोलंकी नाम के एक यूजर ने किंग खान से मस्ती-मस्ती में पूछा 'नयनतारा मैम पर लट्टू हुए या नहीं...?'


फैन का ये पूछना था कि शाहरुख ने बिना वक्त ज़ाया किए तपाक से जवाब दिया 'चुप करो दो बच्चों की मां हैं वो!! हा हा हा'.






इसी सेशन के दौरान उन्होंने ये भी कन्फर्म कर दिया कि वो राजनीकांत की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'जेलर' देखने जाएंगे. एक फैन ने शाहरुख से सवाल किया 'आप जेलर देखेंगे?'. इसके जवाब में एक्टर ने लिखा, 'बिल्कुल मैं रजनी सर से प्यार करता हूं!! Massssss..वो जवान के सेट पर भी आए थे उन्होंने हमें आशीर्वाद भी दिया था'.






वैसे तो किंग अपने फैंस पर प्यार लुटाते हैं लेकिन अगर उन्हें कोई ट्रोल करने की कोशिश करे तो वो जवाब देने से पीछे भी नहीं हटते मगर प्यार से... इसी सेशन के दौरान एक यूजर ने उनकी उम्र पर तंज कसना चाहा तो शाहरुख ने उसे प्यार से समझा दिया.

यूजर ने लिखा, 'सर जवान होने की एक उम्र होती है पर आपकी उम्र तो बहुत ज्यादा हो गई है...'.इस पर किंग खान ने जवाब दिया 'अच्छा हुआ याद दिला दिया...एक और याद रख. बेवकूफ होने की कोई उम्र नहीं होती..हाहाहा'. #Jawan