Shah Rukh Khan Ask Me Anything On Twitter: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दिनों वह जोरशोर से इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. ये मूवी अगले साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस बीच शाहरुख खान ने ट्विटर पर आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए. 


कैसी फिल्म है 'पठान'?


आस्क मी एनिथिंग सेशन में एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा कि पठान देशभक्ति फिल्म है क्या? तो उन्होंने कहा कि हां देशभक्ति फिल्म है, लेकिन एक अलग तरह की. दूसरे यूजर ने पूछा कि शादी तय हो गई है 26 जनवरी को क्या करूं? इसके जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, 'हनीमून की छुट्टियों में फिल्म देख लेना'.


 






 






मैं आपको एंटरटेन करने के बिजनेस में हूं


एक और यूजर ने शाहरुख खान से पूछा कि 'पठान' के पहले दिन के बिजनेस को लेकर आपकी क्या भविष्यवाणी है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने लिखा, 'मैं भविष्यवाणी के बिजनेस में नहीं हूं. मैं आपको एंटरटेन करने और आपको चेहरे पर स्माइल लाने के बिजनेस में हूं'. इस तरह शाहरुख खान ने अपने फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए.






'पठान' को लेकर जारी है विवाद


मालूम हो कि शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग को लेकर विवाद चल रहा है. दरअसल, इस गाने में दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकिनी पहने हुए नजर आईं, जिसे कुछ लोग आपत्तिजनक बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर बॉयकॉट पठान की मुहिम छिड़ी हुई है. 


शाहरुख खान ने 'पठान' विवाद पर दिया ये जवाब


फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के बीच शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कोलकाता फिल्म महोत्सव के दौरान अपना रिएक्शन दिया था. शाहरुख खान ने कहा कि 'दुनिया नॉर्मल हो गई है. हम सब खुश हैं. मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और ये बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले मैं, आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सबके सब जिंदा हैं'.


यह भी पढ़ें- 'अगर हीरो के बुलाने पर आप रात को उसके घर नहीं जाते हैं तो...'- Mallika Sherawat ने किसकी खोली पोल?