Shah Rukh Khan Ask SRK Session: शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. पूरी दुनिया में इस फिल्म का डंका बज रहा है. इस मूवी ने दुनियाभर में तीन दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इस बीच शाहरुख खान ने फैंस से रूबरि होने के लिए शनिवार को ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन किया. इस दौरान फैंस ने उनके कई सवाल पूछे, जिनका उन्होंने मजेदार जवाब देकर महफिल लूट ली. 


बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान से कैसे करोगे मुकाबला?


शाहरुख खान के आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा कि, 'सर पठान हिट हो गई है लेकिन सलमान खान का मुकाबला नहीं कर पाओगे बॉक्स ऑफिस पर'. इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा, सलमान भाई है... वो क्या कहते हैं आजकल यग लोग. हां...GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम).






'पठान' में सलमान खान के कैमियो ने फैंस को चौंकाया


शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान ने कैमियो किया है. फाइट सीक्वेंस के दौरान सलमान खान टाइगर वाले कैरेक्टर में एंट्री मारते हैं और पठान की जान बचाते हैं. फिल्म का ये ट्विस्ट देखकर फैंस सिनेमाघरों में खुशी से झूम उठे. 'पठान' वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है. इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की 'वॉर', 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुई थी.


'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर की धुआंधार कमाई


गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. इस मूवी ने पहले दिन 55 करोड़ की ऑपनिंग के साथ एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'पठान' ने शुक्रवार को 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इससे पहले फिल्म ने गुरुवार को 68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह अब तक ये फिल्म भारत में 161 करोड़ रुपये की टोटल कमाई कर चुकी है. आने वाले दिनों इसकी कमाई और ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है.


यह भी पढ़ें-Alia Bhatt On Pathaan: 'प्यार हमेशा जीतता है', आलिया भट्ट का बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड पर आया रिएक्शन, 'पठान' की सक्सेस को किया एंजॉय