न्यू ईयर मनाकर फैमिली के साथ वापस आए Shah Rukh Khan, एयरपोर्ट पर हुडी से छुपाया मुंह, फैंस बोले-इतना छुपाना क्यों?
Shah Rukh Khan Video: शाहरुख खान नया साल मनाने के लिए अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर गए हुए थे. अब वह वेकेशन मनाकर मुंबई वापस आ गए हैं.
![न्यू ईयर मनाकर फैमिली के साथ वापस आए Shah Rukh Khan, एयरपोर्ट पर हुडी से छुपाया मुंह, फैंस बोले-इतना छुपाना क्यों? shah rukh khan Returns From New Year Vacay With Family hides face With Hoodie न्यू ईयर मनाकर फैमिली के साथ वापस आए Shah Rukh Khan, एयरपोर्ट पर हुडी से छुपाया मुंह, फैंस बोले-इतना छुपाना क्यों?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/03/dca2c7350b624540ac14eea6711d0b5c1704255718249355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Video: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म डंकी की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. शाहरुख की साल 2023 की तीसरी फिल्म भी हिट साबित हुई है. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनीं डंकी अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. शाहरुख खान नए साल का जश्न मनाने के लिए अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर गए थे. अब शाहरुख मुंबई वापस आ गए हैं. उनकी एयरपोर्ट से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में शाहरुख ने अपने चेहरे को हुडी से छुपाया हुआ है. जिसकी वजह से वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
शाहरुख खान एयरपोर्ट पर पत्नी गौरी खान और छोटे बेटे अबराम के साथ स्पॉट हुए. पैपराजी से बचने के लिए शाहरुख ने अपना चेहरा छुपाया हुआ था. शाहरुख के साथ गौरी भी पैपराजी से बचती हुई नजर आईं. दोनों बाहर आते ही तुरंत कार में बैठ गए.
शाहरुख ने छुपाया मुंह
शाहरुख की फैमिली के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और बॉडीगार्ड रवि भी नजर आए. शाहरुख का वीडियो देखकर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये लोग छुप क्यों रहे हैं? वहीं दूसरे ने लिखा-खान फैमिली.
शाहरुख खान के लिए साल 2023 बहुत खास रहा है. उन्होंने इसी साल फिल्म पठान से कमबैक किया था. उनकी कमबैक फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. उसके बाद शाहरुख की जवान आई थी. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. साल के आखिरी में शाहरुख डंकी लेकर आए जो अभी भी धमाल मचा रही है. रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख की तीनों फिल्मों ने मिलाकर 2500 करोड़ कमाए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने शाहरुख की फिल्मों की कमाई की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि शाहरुख खान पहले इंडियन एक्टर हैं जिन्होंने एक साल में अपनी फिल्मों से 2500 करोड़ का रिवेन्यू दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)