Abram On Shah Rukh Khan Stardom: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनका स्टारडम कैसा है इस बात का अंदाजा ‘मन्नत’ के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए लगी लोगों की भीड़ से ही लगाया जा सकता है. वहीं शाहरुख ने इस बात का खुलासा क्या है कि उनके इस स्टारडम के बारे में उनके छोटे बेटे अबराम (Abram) का क्या ख्याल है? वो इन सब के बारे में क्या सोचते हैं?
ट्विटर पर AskSRK सेशन के दौरान शाहरुख के एक चाहने वाले ने उनसे पूछा कि, “अबराम कैसा है? आपके बर्थडे के बाद आपके स्टारडम के बारे में वो क्या सोचता है?” इस सेशन में पूछे गए हर सवाल की तरह शाहरुख ने इसका भी जवाब दिया.
कैसा महसूस करता है अबराम?
अबराम के बारे में पूछे गए इस सवाल के बारे में बताते हुए शाहरुख ने लिखा, “वो एक बेहद ही अच्छा बच्चा है और काफी खुशी महसूस करता है कि उसके पिता को बहुत सारे लोग हैलो बोलने आते हैं.”
अबराम से ये चीज सीख रहे हैं शाहरुख
इस सेशन में शाहरुख से एक और दूसरे यूजर ने सवाल पूछा कि इन दिनों वो प्ले स्टेशन में क्या खेल रहे हैं. इस बारे में बताते हुए शाहरुख ने जवाब दिया, “छोटे बेटे से फॉर्टनाइट सीख रहा हूं.” बता दें, फॉर्टनाइट एक ऑनलाइन वीडियो गेम है.
बरहाल, AskSRK सेशन में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने चाहने वालों के इस तरह के और भी कई सवालों के जवाब दिए. अगर बात उनके प्रोफेशनल लाइफ की करें तो 2 नवंबर यानी शाहरुख के बर्थडे के दिन उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का टीजर रिलीज हुआ है. ये टीजर उनके चाहने वालों को खूब पसंद आया, वहीं अब सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. गौरतलब है कि ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें- क्या Shah Rukh Khan के परिवार को लेकर भी बनेगा टीवी शो? SRK ने बताया क्या होगा नाम