(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद शराबी बन गए थे Shah Rukh Khan, किंग खान बोले- 'मेरे माता-पिता स्वर्ग से...'
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि 2002 में आई एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की वजह से वे असल जिंदगी में शराबी बन गए थे. एक्टर ने कई और खुलासे भी किए.
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं. सुपरस्टार ने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से वे देश और दुनिया भर के तमाम फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. वहीं लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान किरादर में ढलते-ढलते वे असल जिंदगी में भी शराबी बन गए थे.
इस फिल्म के बाद शाहरुख खान को लग गई थी शराब की लत
से फिल्म संजय लीला भंसाली की 2002 की ब्लॉकबस्टर पीरियड ड्रामा देवदास थी. इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक शराबी की भूमिका निभाई थी. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने कहा कि उन्होंने रोल के लिए मेथड एक्टिंग का सहारा लिया, जिसने उनके पक्ष में और उनके खिलाफ दोनों काम किया था.
शाहरुख ने आगे कहा कि लीड किरदार निभाने के लिए उन्होंने शराब का सहारा लिया. जब उनसे पूछा गया कि क्या यह अच्छा रहा, तो उन्होंने जवाब दिया कि ये प्रोफेशनल तौर पर सफल रही क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्हें अगले साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इससे उनकी हेल्थ पर भी असर पड़ा था. उन्होंने कहा, "इससे मदद मिल सकती थी, लेकिन मैंने फिल्म के बाद शराब पीना शुरू कर दिया और यह इसका एक निगेटिव पहलू था."
शाहरुख ने आगे कहा, “मैं नहीं चाहता था कि आप उसके लिए प्यार महसूस करें, लेकिन मैं नहीं चाहता था कि आप उससे नफरत करें. न ही मैं चाहता था कि आप उसे शराबी होने के कारण पसंद करें, जो हर उस लड़की से दूर भागता है जिससे उसे प्यार हो जाता है. मैं बस यही चाहता था कि वह ऐसा दिखे जिसके बारे में डिसक्राइब नहीं किया जा सकता.''
शाहरुख खान ने क्यों की थी देवदास
शाहरुख खान ने देवदास करने की वजह बताते हुए कहा, “किसी कारण से, मुझे हमेशा लगता था कि अगर मैं बहुत बड़ी फिल्में बनाता हूं, तो मेरी मां और पिताजी उन्हें स्वर्ग से देख सकते हैं. यह एक बचकानी सोच है, लेकिन मैं अब भी सोचता हूं कि मेरी मां एक स्टार हैं. और उन्हें देवदास पसंद आई होगी.''
कई ने शाहरुख खान को देवदास नहीं करने की दी थी सलाह
शाहरुख खान ने आगे कहा, “मुझे बस यह महसूस हुआ कि अगर मैंने देवदास बनाई, तो वह इसे वास्तव में पसंद करेंगी और इसकी सराहना करेंगी, मैंने नहीं सोचा था कि मैं यह किरदार निभा सकता हूं क्योंकि हमारे देश के कुछ महान कलाकारों जैसे दिलीप कुमार, केएल सहगल और उत्तम कुमार ने पहले इसे बखूबी निभाया था. मुझे नहीं लगता कि मेरा इतना शानदार या अच्छा है. कई सीनियर एक्टर्स द्वारा मुझसे इसे न करने के लिए कहने के बावजूद, मैं बस इसे करना चाहता था.'' उन्होंने साथ ही भंसाली की सराहना भी की.
ये भी पढ़ें: मुंबई में 70 करोड़ का बंगला, लग्जरी कारों का कलेक्शन, पति से ज्यादा है इस साउथ एक्ट्रेस की नेटवर्थ